कानपुर: जनपद के ककवन थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव में बीती 13 जनवरी की रात में कुछ अज्ञात बदमाशों ने राजकुमार के घर में घुसकर उसके बुजर्ग माता-पिता की हत्या कर दी थी. घर पर मौजूद उसकी पत्नी सपना और 2 बच्चियों को बंधक बनाकर अलमारी में रखें आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गए थे. वहीं, शनिवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से इस घटना में शामिल और फरार चल रहे 50,000 के इनामी अभियुक्त विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
बीती 13 जनवरी कि रात को ककवन थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव में अज्ञात बदमाशों के द्वारा राजकुमार पुत्र छम्मीलाल के घर में अंदर घुसकर उसके बुजुर्ग पिता छम्मीलाल उम्र (78)वर्ष व माता इमरती देवी उम्र (75)वर्ष की गला घोट कर हत्या कर दी थी. वहीं, बदमाशों ने उसकी पत्नी सपना और 2 बच्चियों को बंधक बनाकर घर की अलमारी में रखे आभूषण एवं नकदी लेकर फरार हो गए थे. वह इस घटना में आरोपी और फरार चल रहे 50000 के इनामी अभियुक्त विपिन कुमार उम्र (22)वर्ष को शनिवार को पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में शामिल चार अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस इस घटना में शामिल अभी भी एक अन्य अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है.इस पूरे मामले में एडीसीपी पश्चिम लाखन सिंह ने बताया कि बीती 13 जनवरी को थाना ककवन क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक बुजुर्ग दंपति की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उसकी पुत्र वधू और 2 बच्चियों को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर ककवन थाने में मुकदमा पंजीकृत किया था. उसके बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में यह सामने आया था कि इस घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया था. जिसमें पुलिस चार बदमाशों को 20 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, शेष 2 अभियुक्तों के लिए पुलिस आयुक्त द्वारा 50-50 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी. साथ ही इन दो अभियुक्तो में से एक अभियुक्त जिसका नाम विपिन है. जो थाना बिधूना औरैया जनपद का रहने वाला है. उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस इनामी डकैत के पास से डकैती का कुछ समान बरामद किया है.
यह भी पढे़ं: Amethi explosion: गौरीगंज में धमाके के बाद तीन लोग घायल, एसपी ने दिए जांच के आदेश