कानपुर: जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पद के लिए मतदान किया जा रहा है. जिले के कुल 1,994 बूथों पर मतदान किया जा रहा है.
23 पदों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए
पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. मतदान स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है. प्रथम चरण में जिला पंचायत सदस्य की 32 सीटों पर कुल 399 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम प्रधान के कुल 590 पदों के लिए 4,485 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्य की 789 सीटों में से 23 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, जिसके बाद शेष 766 सीटों के लिए 3,402 प्रत्याशी मैदान में हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 7446 पदों में 3,620 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाने के बाद शेष 3,826 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जनपद के 10 विकास खण्ड क्षेत्रों में 1245527 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
इसे भी पढ़ें-कोविड प्रोटोकॉल के साथ झांसी में मताधिकार का प्रयोग कर रहे मतदाता
कोरोना प्रोटोकॉल का किया जा रहा पालन
सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता पहुंच रहे हैं. प्रत्येक मतदाता 4 पदों के लिए वोट करेगा. वोटर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पद के लिए मतदान करेगा. प्रत्येक मतदान स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खासकर कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखकर ही मतदाताओं को बूथ पर प्रवेश दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-UP पंचायत चुनाव: रायबरेली की तीन ग्राम पंचायतों में प्रधानी चुनाव स्थगित
10 ब्लॉकों में सपन्न होगा मतदान
कानपुर नगर जनपद में अगर जातिगत आंकड़ों के हिसाब से चुनावी गणित को समझा जाए तो सभी 10 ब्लॉकों में सामान्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3,81,246 हैं, ओबीसी मतदाताओं की संख्या 7,55,801 है और अनुसूचित जाति की संख्या 4,38,876 है. अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं की संख्या 485 है.