कानपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. वहीं, 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कानपुर के किदवई नगर स्थित कानपुर कन्या महाविद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की ओर से बैंड बजाकर उनका वेलकम हो रहा है.
कन्नौज की कई बूथों पर ईवीएम खराब
कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा 196 के बूथ संख्या 119,372,373, 333 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. सपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. सपा ने कहा है कि कन्नौज जिले की विधानसभा-196 छिबरामऊ के बूथ नंबर 462, मौरा में पीठासीन अधिकारी ईवीएम मशीनों की सील तोड़ के मतदान से पहले ही वोट डालने का प्रयास कर रहे थे. चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे.
इधर, यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत हाथरस जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. जिनमें हाथरस, सिकंदराराऊ और सादाबाद विधानसभा सीट शामिल है. जनपद की तीनों सीटों से कुल 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, मतदान के लिए कुल 1403 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें तीन मॉडल बूथ बनाए गए हैं और 5 पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. जनपद में कुल 11 लाख 65 हजार 345 मतदाता है, जिनमें 06 लाख 26 हजार 808 पुरुष मतदाता और 05 लाख 85 हजार 505 महिला मतदाता हैं. मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन भी हर छोटी -बड़ी बात पर नजर बनाए हुए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप