कानपुर: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जिले में भी कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने बाबूपुरवा ईदगाह मैदान के पास पुलिस की तीन बाइकों (जेब्रा) समेत चार गाड़ियां फूंक दी. साथ ही सड़क किनारे खड़े अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की. पथराव के साथ ही तमंचे से फायरिंग की और हथगोले भी फेंके. वहीं इस दौरान कुछ स्कूली छात्राएं भी हिंसा के बीच भीड़ में फंस गईं.
इसी दौरान इस भीड़ में कुछ स्कूली छात्राएं फंस गई. छात्राओं ने मौके पर तैनात पुलिस से मदद मांगी, जिसके जवाब में उन्हें पुलिस ने पूछा कि तुम लोगों का घर कहां है. वहीं एक पुलिस वाला वीडियो में यह कहता सुनाई दे रहा है कि पीछे थाना है, वहां जाओ और कुछ देर इंतजार करो. परेशान बच्चियों को पुलिस वालों ने समझाया और बार-बार सुरक्षित स्थान पर जाने की नसीहत दी. पूरे वाकये के बाद छात्राओं को खुद ही घर जाना पड़ा.
पढ़ें: शुक्रवार का दिन भी लखनऊ पुलिस के लिए होगा चुनौती भरा, प्रदर्शन की संभावनाएं