कानपुर : जिले के बिल्हौर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-91 के चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीण अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं. इस धरने का नेतृत्व सपा नेता रचना सिंह कर रही है. सड़क चौड़ीकरण से कई आबादियों के उजड़ने का खतरा मंडराने लगा है, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं.
दरअसल, सड़क चौड़ीकरण के बाद लोगों को घर से बेघर होने का डर सताने लगा है. जिसके बाद इलाके के भारी संख्या में लोग अपने परिवार संग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. लेकिन अभी तक धरना स्थल पर कोई भी उच्च अधिकारी नहीं पहुंचा है.
ग्रामीण डीएम के आने की कर रहे मांग
आप को बता दें कि एनएच-91 के गुजरने से पास की पुरानी आबादियों को हटाना पड़ेगा. जिसकी वजह से हजारों लोग बेघर हो जाएंगे. इसको लेकर पहले भी सपा नेता रचना सिंह उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों की परेशानियों से अवगत करा चुकी हैं. लेकिन उच्च अधिकारियों के संज्ञान न लेने के चलते सपा नेता के नेतृत्व में अरौल के इलाहाबाद बैंक के पास सैकड़ों ग्रामीण, बच्चियों, महिलाओं संग अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं. अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे ग्रामीणों को 36 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन किसी भी उच्च अधिकारी ने अभी मौके पर जाकर संज्ञान नहीं लिया है. हालांकि तहसीलदार बिल्हौर अवनीश कुमार ने धरना खत्म कराने की कोशिश की, मगर ग्रामीण जिलाधिकारी कानपुर को ही ज्ञापन सौपने की मांग पर अड़े रहे, जिसके चलते धरना खत्म नहीं हो सका. दूसरी तरफ अधिक ठंड के कारण ग्रामीण समेत कई महिलाएं व बच्चों की हालत बिगड़ने लगी है. सपा नेता रचना सिंह का कहना है कि यदि डीएम साहब ने ग्रामीणों की समस्या पर जल्द ध्यान नहीं दिया तो सभी ग्रामीण भूख हड़ताल के लिए मजबूर होंगे.