ETV Bharat / state

कानपुर में लगे योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर

author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:14 PM IST

कानपुर में सीवर बाधित होने के बाद पानी की निकासी नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर लगा कर सीएम योगी से बचाव की गुहार लगाई है.

etv bharat
डायरिया से बचाओ के पोस्टर

कानपुर: कानपुर महानगर के जूही बारादेवी क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से सीवर लाइन जाम है. इसकी वजह से सीवर ओवर फ्लो होकर क्षेत्र में बह रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं सीवर का दूषित और बदबूदार पानी पूरे क्षेत्र में भरा हुआ है. क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई बार कानपुर नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में बीमारियों से भयभीत लोगों ने योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर (save from diarrhea poster) चस्पा कर गुहार लगाई है.

etv bharat
किदवई नगर विधानसभा अंतर्गत आने वाला वार्ड 14 के क्षेत्र जूही बाथम का हाता, छापाखाना, इन्द्रा मलिन बस्ती पिछले लगभग 2 महीने से सीवर के दूषित पानी से पटा पड़ा है. पूरे हाते क्षेत्र में बदबूदार पानी का भराव है. लोग बीमारियों से आशंकित होकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. शहर के कई हिस्सों में डायरिया ने पैर फैला रखा है. इससे अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 4 से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में भयभीत लोगों ने अब पोस्टर चस्पा कर योगी सरकार से ही सीधे गुहार लगाई है. यह भी पढ़ें:कानपुर के रावतपुर गांव में फैला डायरिया, सैकड़ों बीमार

कानपुर: कानपुर महानगर के जूही बारादेवी क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से सीवर लाइन जाम है. इसकी वजह से सीवर ओवर फ्लो होकर क्षेत्र में बह रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं सीवर का दूषित और बदबूदार पानी पूरे क्षेत्र में भरा हुआ है. क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई बार कानपुर नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में बीमारियों से भयभीत लोगों ने योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर (save from diarrhea poster) चस्पा कर गुहार लगाई है.

etv bharat
किदवई नगर विधानसभा अंतर्गत आने वाला वार्ड 14 के क्षेत्र जूही बाथम का हाता, छापाखाना, इन्द्रा मलिन बस्ती पिछले लगभग 2 महीने से सीवर के दूषित पानी से पटा पड़ा है. पूरे हाते क्षेत्र में बदबूदार पानी का भराव है. लोग बीमारियों से आशंकित होकर अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. शहर के कई हिस्सों में डायरिया ने पैर फैला रखा है. इससे अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 4 से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में भयभीत लोगों ने अब पोस्टर चस्पा कर योगी सरकार से ही सीधे गुहार लगाई है. यह भी पढ़ें:कानपुर के रावतपुर गांव में फैला डायरिया, सैकड़ों बीमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.