कानपुर: कानपुर महानगर के जूही बारादेवी क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से सीवर लाइन जाम है. इसकी वजह से सीवर ओवर फ्लो होकर क्षेत्र में बह रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं सीवर का दूषित और बदबूदार पानी पूरे क्षेत्र में भरा हुआ है. क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई बार कानपुर नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में बीमारियों से भयभीत लोगों ने योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर (save from diarrhea poster) चस्पा कर गुहार लगाई है.
कानपुर में लगे योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर - डायरिया से बचाओ के पोस्टर
कानपुर में सीवर बाधित होने के बाद पानी की निकासी नहीं होने से परेशान ग्रामीणों ने योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर लगा कर सीएम योगी से बचाव की गुहार लगाई है.
डायरिया से बचाओ के पोस्टर
कानपुर: कानपुर महानगर के जूही बारादेवी क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से सीवर लाइन जाम है. इसकी वजह से सीवर ओवर फ्लो होकर क्षेत्र में बह रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं सीवर का दूषित और बदबूदार पानी पूरे क्षेत्र में भरा हुआ है. क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई बार कानपुर नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग में शिकायत की गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में बीमारियों से भयभीत लोगों ने योगी जी डायरिया से बचाओ के पोस्टर (save from diarrhea poster) चस्पा कर गुहार लगाई है.