ETV Bharat / state

मालिक ने नहीं लगाया था मास्क, कानपुर पुलिस बकरे को ले आई थाने - coronavirus

यूपी के कानपुर महानगर में पुलिस एक बकरे को पकड़कर अपने साथ थाने ले आई. लोगों का कहना है कि मास्क न लगाने के चलते पुलिस ने बकरे को पकड़ लिया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

घंटों की मान-मनौव्वल के बाद दारोगा ने मालिक को सौंपा बकरा.
घंटों की मान-मनौव्वल के बाद दारोगा ने मालिक को सौंपा बकरा.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 2:44 PM IST

कानपुर : महानगर में पुलिस इन दिनों अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई है. जनपद में अभी बिकरू और संजीत अपहरण कांड को लेकर खाकी पर लगे दाग धुले भी नहीं थे कि थाना बेगमगंज पुलिस अपने एक कारनामे से अपनी ही किरकिरी करवा बैठी.

ETV BHARAT
घंटों की मान-मनौव्वल के बाद दारोगा ने मालिक को सौंपा बकरा.

दरअसल कानपुर के थाना बेगमगंज क्षेत्र में पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिस वाले एक बकरे को सरकारी जीप में डालकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि पुलिस वाले बिना मास्क लगाए घूमने के आरोप में बकरे को पकड़कर थाने ले गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने बकरे को घंटों तक थाने में बांधकर रखा. मामले की जानकारी जब बकरा मालिक को हुई, तो वह थाना बेकनगंज पहुंचे. जहां उसने पुलिसकर्मियों से बकरा वापस करने के लिए मिन्नतें कीं. तब जाकर दारोगा बाबू ने बकरे को मालिक के हवाले किया और आवारा न छोड़ने की हिदायत दी.
इस बारे में क्षेत्राधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग ने बताया कि बेकनगंज पुलिस क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान बिना मास्क लगाए एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था, जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर फरार हो गया था. लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले आई थी. बाद में जब बकरा मालिक थाने में आया तो बकरे को उसे सपुर्द कर दिया गया.

कानपुर : महानगर में पुलिस इन दिनों अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सवालों के घेरे में बनी हुई है. जनपद में अभी बिकरू और संजीत अपहरण कांड को लेकर खाकी पर लगे दाग धुले भी नहीं थे कि थाना बेगमगंज पुलिस अपने एक कारनामे से अपनी ही किरकिरी करवा बैठी.

ETV BHARAT
घंटों की मान-मनौव्वल के बाद दारोगा ने मालिक को सौंपा बकरा.

दरअसल कानपुर के थाना बेगमगंज क्षेत्र में पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पुलिस वाले एक बकरे को सरकारी जीप में डालकर ले जाते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि पुलिस वाले बिना मास्क लगाए घूमने के आरोप में बकरे को पकड़कर थाने ले गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने बकरे को घंटों तक थाने में बांधकर रखा. मामले की जानकारी जब बकरा मालिक को हुई, तो वह थाना बेकनगंज पहुंचे. जहां उसने पुलिसकर्मियों से बकरा वापस करने के लिए मिन्नतें कीं. तब जाकर दारोगा बाबू ने बकरे को मालिक के हवाले किया और आवारा न छोड़ने की हिदायत दी.
इस बारे में क्षेत्राधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग ने बताया कि बेकनगंज पुलिस क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान बिना मास्क लगाए एक युवक बकरे को लेकर जा रहा था, जो पुलिस को देख कर बकरा छोड़कर फरार हो गया था. लावारिस हालत में बकरे को देख पुलिस उसे जीप में लाद कर थाने ले आई थी. बाद में जब बकरा मालिक थाने में आया तो बकरे को उसे सपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.