कानपुर: जिले में एक गालीबाज दारोगा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दारोगा साहब एक विवादित मकान खाली कराने पहुंचे थे. इसी दौरान पड़ोस की एक महिला को मकान खाली कराने का कारण पूछना भारी पड़ गया. दारोगा जी भड़क गए और महिला को गालियां देने लगे.
इसी दौरान घर के छत से महिला के किसी परिजन ने गालीबाज दारोगा का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. वीडियो में महिला से गाली-गलौज करते दिख रहे दारोगा जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र की अर्रा चौकी इंचार्ज राम मूरत पटेल हैं, जो खुलेआम गालियां दे रहे हैं.
जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता पुलिस का रोजाना एक नया कारनामा सामने आ रहा है. नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंदर आने वाली अर्रा चौकी के दारोगा राम मूरत पटेल अपनी चौकी के अंतर्गत एक मकान को खाली करवाने गए थे. इसी दौरान एक पड़ोसी महिला ने दारोगा से पूछा कि यह मकान क्यों खाली कराया जा रहा है. इस पर दारोगा भड़क गए और महिला को गाली बकने लगे. जानकारी के मुताबिक उस वक्त उस मकान में कोई मौजूद नहीं था. मकान में ताला लगा हुआ था.
यह वीडियो जिले में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दारोगा साफ तौर पर गाली बकते हुए दिखाई दे रहे हैं.