कानपुर: जनपद में सोशल मीडिया पर खुलेआम पशु बलि देने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती पशु बलि का विरोध करती नजर आ रही है. वहीं, इस युवती को एक दबंग धमती दे रहा है. पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है. पशु बलि का वीडियो रात के समय का है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पशु बलि दे रहा है. वहीं, एक युवती पशु हत्या करने का विरोध कर रही है. वीडियो में युवती जानवर की तरफ इशारा करके कहती है कि इसे छोड़िए. आप कैसे किसी को मारकर पूजा कर सकते हैं. इस पर युवक चिल्लाते हुए कहता है तुमको कुछ नहीं पता है, जाओं यहां से. वहीं, वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि युवती पुलिस बुलाने की बात कह रही है. इस पर बलि देने वाला युवक कह रहा है कि चाहे जिसको बुला लो, केस कर दो मुझ पर. इस पर आसपास मौजूद लोगों में कोई एक युवती से हाथ जोड़कर जाने की लिए कहता है. इस पर युवती कहती है कि हम आपके हाथ जोड़ रहे हैं. इस जानवर को छोड़ दीजिए. लेकिन, बलि देने वाले व्यक्ति उस पशु को नहीं छोड़ता है.
वहीं, इस पूरे मामले में एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय का कहना है कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम भैरमपुर में एक समाज के लोगों द्वारा साल में एक बार कुल देवी को बलि देने की प्रथा है. उसी के क्रम में इन लोगों द्वारा बलि दी जा रही थी. पशु की बलि देने वाले व्यक्ति को पुलिस थाना नौबस्ता ले आई है. उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: गौ आश्रय स्थल में मृत पड़े पशु को कुत्तों के नोचकर खाने का वीडियो वायरल, हुई कार्रवाई