कानपुर: छोटी-छोटी बातों पर अब लोग एक-दूसरे के जानी दुश्मन बनते जा रहे हैं. मारपीट करना या फिर किसी की लाठी डंडों से पिटाई करना. इस तरह के कई वीडियो अब कानपुर में सोशल मीडिया पर छाने लगे हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुलिस तहकीकात कर रही है.
लाइव पिटाई का वीडियो बनाते रहे लोग
एक वायरल वीडियो में कुछ लोग दो युवकों को मुर्गा बनाकर लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. दोनों युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन पिटाई कर रहे लोग उनकी इस बात को अनसुना कर अपनी धुन में अपशब्द कहते हुए उनकी पिटाई का सिलसिला जारी रखते हैं. वहीं कुछ तमाशबीन लोग उनको छुड़ाने के बजाय लाइव पिटाई का वीडियो बना रहे हैं. वीडियो बनाने वाले ने ही इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जोकि पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया. पुलिस भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये वीडियो कहां का है और दोनों युवकों की पिटाई क्यों की गई है.
इसे भी पढे़ं-सहारनपुर: पार्षद अब्दुल वाजिद ने युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, वीडियो वायरल
कल्याणपुर थाने के डिप्टी एसपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि मारपीट का वीडियो कल्याणपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है, इस वीडियो की जांच की जा रही है. कौन लोग हैं जो युवकों की पिटाई कर रहे हैं. जैसे ही इस वीडियो के बारे में पता चलेगा वैसे ही अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.