कानपुर: क्रिकेट प्रेमियों के लिए कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से एक अच्छी खबर सामने आई है. अब उत्तर प्रदेश में इकाना और कानपुर में ग्रीनपार्क स्टेडियम के अलावा सीएसजेएमयू में एक ऐसा क्रिकेट स्टेडियम तैयार होगा, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होंगे. यानी, उप्र क्रिकेट एसोसिएशन, बीसीसीआई समेत अन्य खेल से जुड़ी संस्थाओं के सामने एक नए स्टेडियम का भी विकल्प होगा.
इसे भी पढ़े-वाराणसी में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, बीसीसीआई के सचिव और उपाध्यक्ष ने लिया जायजा
इसके साथ ही पूरे सूबे के 20 से अधिक राज्य विश्वविद्यालयों में सीएसजेएमयू पहली ऐसी यूनिवर्सिटी होगी जहां परिसर में बीसीसीआई मानकों वाला स्टेडियम होगा. आने वाले समय में क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी यहां चौकों-छक्कों की बारिश करते दिखेंगे. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्टेडियम बनाने के लिए 24 करोड़ रुपये खर्च करेंगे. आगामी छह माह के अंदर यह स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. छात्रों के लिए स्टेडियम से जुड़ी हर सुविधा निशुल्क होगी.
विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि हम विवि परिसर में पहली बार स्टेडियम तो बनवा ही रहे हैं. इसके साथ-साथ यहां एक ऐसा क्रीड़ा स्थल होगा, जहां एक फुटबॉल ग्राऊंड होगा. एक हॉकी का एस्ट्रोटर्फ तैयार कराएंगे. यही नहीं, इस क्रीड़ा स्थल में तीन सिंथेटिक बॉस्केटबाल कोर्ट, 200 मीटर का वार्मअप ट्रैक भी बनवाया जाएगा. वहीं, एक खास बात यह भी होगी कि जो विवि के खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करेंगे, उन्हें विवि से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
यह भी पढ़े-UP T20 League: सुपर ओवर में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर को हराया