कानपुर: शहर में 10 सालों बाद एसा हुआ है, जब लगातार 10 दिन तक कोल्ड वेव की स्थिति बनी रही। इन 10 दिन में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस से लेकर 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. खास बात यह रही कि बीते 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ, जब कानपुर में सनशाइन आवर शून्य रहा. यानी धूप नहीं निकली. चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) में मौसम संबंधी आंकड़े दर्ज किए गए हैं. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि आगामी 20 जनवरी तक सर्दी में किसी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है. दोपहर के वक्त धूप खिल सकती है, लेकिन गलन के चलते वह फीकी रहेगी.
इतनी ठंड होने की क्या है वजह
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि लगातार 10 दिन तक कोल्ड वेव की स्थिति जलवायु परिवर्तन की वजह से बनी है. जैसे अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में 70 मिमी. तक बारिश हो गई. दिसंबर तक ठंड सामान्य रही और जनवरी में अचानक ही पारा न्यूनतम दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे ही बदलावों के चलते 10 दिन तक मौसम बेहद सर्द रहा. शीतलहर चलती रहीं और पारा गिरता गया. इसके चलते ही आने वाले 10 दिन भी काफी सर्द रहेंगे.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, मगर प्रभावशाली नहीं
मौसम वैज्ञानिक डा.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया. दूसरा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार को सक्रिय हो जाएगा. लेकिन, मौसम में जो परिवर्तन आया है उन्हें देखते हुए यह प्रभावशाली नहीं होंगे. मौसम वैज्ञानिक डा.एसएन सुनील पांडेय बोले, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छा जाएंगे, जिससे दिन और रात का तापमान थोड़ा-थोड़ा बढ़ेगा। हालांकि, हाड़ कंपाऊ सर्दी से किसी तरह की निजात नहीं मिलेगी. 20 जनवरी के बाद ही सर्दी में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः सफर पर कोहरे का असर, घंटों लेट चल रही ट्रेन और फ्लाइट