कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में शनिवार को यूपीसीए द्वारा आईपीएल की तर्ज पर आयोजित यूपी टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में काशी रुद्रांश व मेरठ वरिक्स की टीमें भिड़ेंगी. ग्रीनपार्क में इस लीग की शुरुआत 30 अगस्त से हुई थी. 16 सितंबर को फाइनल होने के चलते प्रशासनिक अफसरों को उम्मीद है कि अच्छी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंच सकते हैं.
शाम पांच बजे से लागू होगा रूट डायवर्जनः इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि मैच के अगले दिन रविवार और अधिकतर कार्यालयों में छुट्टी का दिन रहता है. वहीं, दर्शकों को किसी तरह की अव्यवस्था का शिकार न होना पड़े इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ग्रीनपार्क की ओर जाने वाले रास्तों पर शाम पांच बजे से ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था लागू रहेगी.
कहां-कहां रहेगा डायवर्जन
- कंपनी बाग से ग्रीनपार्क की ओर आने वाले सभी वाहन मर्चेंट चैम्बर तिराहे से ग्रीनपार्क नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मर्चेंट चैम्बर तिराहे से दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहे से बाएं मुड़कर एमजी कॉलेज चौराहे से मधुबन तिराहे से बाएं मुड़कर डीएवी तिराहे से दाएं मुड़कर वीआईपी रोड होते हुए लट्ठा कोठी तिराहे से बाएं मुड़कर सरसैय्या घाट होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- फूलबाग की ओर आने वाले वाहन मेघदूत तिराहे से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहे होते हुए वहां से बाएं मुड़कर कोतवाली चौराहे से दाएं मुड़कर सद्भावना चौराहे होते हुए वहां से भी दाएं मुड़कर परेड चौराहे पहुंचेंगे और वहां से बायीं ओर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- भगवत घाट तिराहा व एडीजी जोन के आवास की ओर से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट चौराहे से आगे वीआईपी रोड नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सरसैय्या घाट चौराहे से बाएं मुड़कर चेतना चौराहे से बड़ा चौराहे से कोतवाली चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- मूलगंज की ओर से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से आगे बढ़कर बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कोतवाली चौराहे से बाएं मुड़कर सद्भावना चौराहे से परेड चौराहा होते हुए बाएं मुड़कर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में खेली जा रही यूपी टी 20 लीग से दर्शक दूर, उम्मीदों पर फिरा पानी