कानपुर: यूपी निकाय चुनाव में बेहतर परिणाम के बाद बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार का प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कानपुर पहुंचे. उन्होंने कानपुर में बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक निजी होटल में बैठक की. जिसमें 10 लोकसभा और 52 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख बैठक में शामिल हुए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ तमाम मंत्री, विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रम करते हुए घर-घर बीजेपी के कार्यकर्ता जाते रहे हैं. सभी लोग घर-घर पूरे रिपोर्ट कार्ड को लेकर जनता के बीच जाएंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार ने जो काम किया है. जिसमें बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य को लेकर और महिला अपराध से लेकर तमाम अपराध न्यूनतम स्तर पर हैं. पुरानी सरकारों में दंगाइयों के हवाले प्रदेश था. साथ ही प्रदेश में व्यापारियों से वसूली होती थी. भाजपा सरकार में अपराधी बचने की गुहार लगा रहे हैं. इसके साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को कामों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच ले जाने का काम करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर कहा कि किसी भी नकारात्मक चीज की कोई जरूरत नहीं है. रूस और यूक्रेन के बीच जब युद्ध हुआ. उस समय दुनिया ने कहा रूस से तेल नहीं खरीदना है. लेकिन मोदी सरकार ने दुनिया की परवाह न करते हुए रूस से तेल खरीदा. भारतीय जनता पार्टी ने देश के नागरिकों के मान सम्मान के साथ मिलकर काम किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वह कौन सी ओबीसी की बात करते हैं. उनकी बिरादरी के, उनके घर के, उनके परिवार तक, सैफई तक ही सीमित रहा है. ओबीसी समाज का बड़ा तबका है. अखिलेश यादव ने ओबीसी के हितों को, अधिकारों को, हक को, सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित करने का काम किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह जनता के बीच चुनाव में गए. समाजवादी पार्टी के लोग चुनाव से पहले से ही ईवीएम पर आरोप लगाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नगर निगम में ईवीएम के जरिए बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत में बैलेट पेपर से जीत दर्ज की है. किसी भी राजनीतिक दल को जनादेश का अपमान करना शोभा नहीं देता है. अखिलेश यादव प्रदेश के बड़े सीनियर नेता हैं. उन्हें जनादेश का अपमान नहीं करना चाहिए था.
यह भी पढे़ं- भदोही में बड़ा फर्जीवाड़ा, फर्जी बैंक संचालित कर करोड़ों रुपए ठगे, दो गिरफ्तार