ETV Bharat / state

राज्य सरकार ने दी कानपुर विश्वविद्यालय के दो प्रस्तावों को मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर विश्वविद्यालय को सौगात (up government Gift to Kanpur University) दी है. विश्वविद्यालय के दो प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 2:37 PM IST

कानपुर: रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में कानपुर विश्वविद्यालय ने एक और सफलता हासिल की है. विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्तावों को यूपी सरकार ने वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी है. अब मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रो.अंशु यादव और एजुकेशन में डॉ. तनुजा भट्ट की ओर से भेजे गए प्रस्तावों को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय मदद करने का निर्णय ले लिया गया है.

इन प्रस्तावों पर कमेटी द्वारा हुई चर्चा: कानपुर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. अंशु यादव और डॉ. तनुजा भट्ट दोनों ने ही अपने विषयों और नए शोधों के कार्यों को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव (Kanpur University two proposals approved) भेजा था. जिसके चलते इन प्रस्तावों पर शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. एक उच्च स्तरीय बैठक में शासन की ओर से सभी प्रस्तावों के अवलोकन और परीक्षण करने के बाद प्रो.अंशु यादव के प्रस्ताव पर शासन द्वारा 1 लाख 61 हजार रुपयों और डॉ. तनुजा भट्ट द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर 2 लाख 9 हजार रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है.

पढ़ें- आउटर के अपराध रोकने में पुलिस फेल, अब कमिश्नरेट की बढ़ेंगी चुनौतियां

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में शोध और विकास के लिए एक बेहतर माहौल बनकर तैयार हो गया है. यूपी सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद से ही अब दोनों ही प्रोजेक्ट निदेशक अपने-अपने विषयों पर शोध कर विकास को नई दिशा देंगे. बीते कुछ महीनों पहले ही विश्वविद्यालय के हाथ एक बड़ी सफलता लगी थी. जिसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में अलग-अलग विषयों पर विश्वविद्यालय ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और रिसर्च प्रोजेक्ट हासिल किए हैं. वहीं, अब विश्वविद्यालय द्वारा विकास और शोध के क्षेत्र में 13 प्रोजेक्ट शोध और 25 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है.

कानपुर: रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में कानपुर विश्वविद्यालय ने एक और सफलता हासिल की है. विश्वविद्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्तावों को यूपी सरकार ने वित्तीय सहायता की मंजूरी दे दी है. अब मैनेजमेंट के क्षेत्र में प्रो.अंशु यादव और एजुकेशन में डॉ. तनुजा भट्ट की ओर से भेजे गए प्रस्तावों को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय मदद करने का निर्णय ले लिया गया है.

इन प्रस्तावों पर कमेटी द्वारा हुई चर्चा: कानपुर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. अंशु यादव और डॉ. तनुजा भट्ट दोनों ने ही अपने विषयों और नए शोधों के कार्यों को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से प्रस्ताव (Kanpur University two proposals approved) भेजा था. जिसके चलते इन प्रस्तावों पर शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. एक उच्च स्तरीय बैठक में शासन की ओर से सभी प्रस्तावों के अवलोकन और परीक्षण करने के बाद प्रो.अंशु यादव के प्रस्ताव पर शासन द्वारा 1 लाख 61 हजार रुपयों और डॉ. तनुजा भट्ट द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर 2 लाख 9 हजार रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है.

पढ़ें- आउटर के अपराध रोकने में पुलिस फेल, अब कमिश्नरेट की बढ़ेंगी चुनौतियां

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University) में शोध और विकास के लिए एक बेहतर माहौल बनकर तैयार हो गया है. यूपी सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद से ही अब दोनों ही प्रोजेक्ट निदेशक अपने-अपने विषयों पर शोध कर विकास को नई दिशा देंगे. बीते कुछ महीनों पहले ही विश्वविद्यालय के हाथ एक बड़ी सफलता लगी थी. जिसमें रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में अलग-अलग विषयों पर विश्वविद्यालय ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और रिसर्च प्रोजेक्ट हासिल किए हैं. वहीं, अब विश्वविद्यालय द्वारा विकास और शोध के क्षेत्र में 13 प्रोजेक्ट शोध और 25 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें- कानपुर में 1755 बूथों पर होगा मतदान, हर बूथ पर 1550 मतदाता दे सकेंगे वोट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.