ETV Bharat / state

निर्णायक होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, हमारा हर कार्यकर्ता बब्बर शेर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय - Ajay Rai in Kanpur

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय (Uttar Pradesh Congress President Ajay Rai) ने कानपुर में आयोजित संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) निर्णायक होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 7:16 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत की.


कानपुर: आगामी लोकसभा 2024 का चुनाव बहुत ही निर्णायक होगा और कांग्रेस ने चुनाव की सारी तैयारियां कर ली हैं. संगठन की कार्यकारिणी नवरात्र में ही सामने आ जाएगी. कांग्रेस सालों पहले जितनी मजबूत थी, उतनी ही संगठन के नजरिए से अब भी मजबूत है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है, जो अपनी पूरी ताकत कांग्रेस को 2024 के चुनाव में जिताने के लिए लगा देगा. यह बातें मंगलवार को यह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खलासी लाइन स्थित हरिहरनाथ शास्त्री भवन में आयोजित संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद हर कार्यकर्ता को रिझाने के लिए एक सवाल के जवाब में कहा कि संगठन ऐसा होगा, जिसमें नए व पुराने दोनों ही तरह के चेहरों को हम तरजीह देंगे. किसी तरह के गठबंधन पर कोई जवाब न देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केवल इतना कहा कि हम किसी से बात नहीं करने वाले. हम तो केवल उप्र की जनता से बात करेंगे. वहीं, इजरायल की घटना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इंसान का इंसान को मार देना बहुत गलत है. कांग्रेस पार्टी इजरायल मामले की निंदा करती है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- यूपी में जंगलराज, योगी को इस्तीफा देकर गोरखनाथ मठ में बैठना चाहिए

तय समय से ढाई घंटा देरी से कार्यक्रम स्थल पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष: भले ही शहर के मौसम में हल्की ठंडक हो गई हो लेकिन अपने प्रदेश अध्यक्ष का ढाई घंटे तक इंतजार करते-करते कांग्रेस के कार्यकर्ता गुस्से से खीझ उठे. कई कार्यकर्ताओं ने तो मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा- कांग्रेस ऐसे ही हाशिए पर नहीं है, उसका कारण है कि बड़े ओहदे वाले नेता घंटों कार्यकर्ताओं को इंतजार कराना अपनी शान समझते हैं. वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान देरी से कार्यक्रम स्थल पर आने के संबंध में हुए सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे, इसलिए देर हो गई. प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने शहर के कई मंदिरों में दर्शन भी किए. इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, नौशाद आलम मंसूूरी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, अनिल यादव, राजेश सिंह, करिश्मा ठाकुर आदि उपस्थित रहीं.

इसे भी पढ़ें-हल्की ठंड के बीच कानपुर में आज चढ़ेगा सियासी पारा, गरजेंगे अखिलेश यादव और जोश भरेंगे अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत की.


कानपुर: आगामी लोकसभा 2024 का चुनाव बहुत ही निर्णायक होगा और कांग्रेस ने चुनाव की सारी तैयारियां कर ली हैं. संगठन की कार्यकारिणी नवरात्र में ही सामने आ जाएगी. कांग्रेस सालों पहले जितनी मजबूत थी, उतनी ही संगठन के नजरिए से अब भी मजबूत है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है, जो अपनी पूरी ताकत कांग्रेस को 2024 के चुनाव में जिताने के लिए लगा देगा. यह बातें मंगलवार को यह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष खलासी लाइन स्थित हरिहरनाथ शास्त्री भवन में आयोजित संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रदेध्यक्ष ने कार्यक्रम में मौजूद हर कार्यकर्ता को रिझाने के लिए एक सवाल के जवाब में कहा कि संगठन ऐसा होगा, जिसमें नए व पुराने दोनों ही तरह के चेहरों को हम तरजीह देंगे. किसी तरह के गठबंधन पर कोई जवाब न देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केवल इतना कहा कि हम किसी से बात नहीं करने वाले. हम तो केवल उप्र की जनता से बात करेंगे. वहीं, इजरायल की घटना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इंसान का इंसान को मार देना बहुत गलत है. कांग्रेस पार्टी इजरायल मामले की निंदा करती है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- यूपी में जंगलराज, योगी को इस्तीफा देकर गोरखनाथ मठ में बैठना चाहिए

तय समय से ढाई घंटा देरी से कार्यक्रम स्थल पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष: भले ही शहर के मौसम में हल्की ठंडक हो गई हो लेकिन अपने प्रदेश अध्यक्ष का ढाई घंटे तक इंतजार करते-करते कांग्रेस के कार्यकर्ता गुस्से से खीझ उठे. कई कार्यकर्ताओं ने तो मौके पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा- कांग्रेस ऐसे ही हाशिए पर नहीं है, उसका कारण है कि बड़े ओहदे वाले नेता घंटों कार्यकर्ताओं को इंतजार कराना अपनी शान समझते हैं. वहीं, पत्रकार वार्ता के दौरान देरी से कार्यक्रम स्थल पर आने के संबंध में हुए सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कार्यकर्ता स्वागत कर रहे थे, इसलिए देर हो गई. प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस ने शहर के कई मंदिरों में दर्शन भी किए. इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दकी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, नौशाद आलम मंसूूरी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, अनिल यादव, राजेश सिंह, करिश्मा ठाकुर आदि उपस्थित रहीं.

इसे भी पढ़ें-हल्की ठंड के बीच कानपुर में आज चढ़ेगा सियासी पारा, गरजेंगे अखिलेश यादव और जोश भरेंगे अजय राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.