कानपुर: जनपद कानपुर के घाटमपुर तहसील के जहानाबाद रोड स्थित बाल उद्यान गेस्टहाउस में रविवार दोपहर बसपा कार्यकर्ता द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पार्टी द्वारा बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र का प्रत्याशी मैदान में उतारे जाने की मांग की. वही हंगामे के दौरान आक्रोशित कार्यकर्ता मंच पर चढ़ते हुए हंगामा करने लगे. जिससे नाराज होकर पदाधिकारी समेत मुख्य क्वार्डिनेटर मंच छोड़कर चले गए.
बसपा ने घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रयागराज में तैनात डीएफओ बीएल अहिरवार के बेटे प्रशांत अहिरवार को प्रत्याशी बनाया है. पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार दोपहर एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके नाम की घोषणा होनी थी. प्रांगण में मंच पर मुख्य सेक्टर प्रभारी नौशाद अली ने जैसे ही कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. तभी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ते हुए घोषित प्रत्याशी का विरोध कर नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं प्रत्याशी समर्थकों द्वारा मंच पर चढ़कर हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओ को हटाने की कोशिश की गई.
इसी दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा शुरू हो गया. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने मंच पर चढ़ने की भी कोशिश की. हंगामा व नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं से नाराज होकर मुख्य क्वार्डिनेटर नौशाद अली व भीमराव अंबेडकर मंच छोड़कर चले गए. कार्यकर्ताओं का कहना था कि बाहरी प्रत्याशी मैदान में उतारा जाना क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का अपमान है.
हंगामे के दौरान गेस्टहाउस प्रांगण में मची हलचल
जहां हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह पार्टी का अपमान नहीं कर रहे है. उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी हमारे क्षेत्र का या लोकल स्तर का कार्यकर्ता होना चाहिए. वही हंगामे के दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ भागते हुए नजर आए.
इसे भी पढे़ं- कहीं यूपी विधानसभा चुनाव में मायावती के लिए काल न बन जाएं दलित वोटर्स!