कानपुर : नौबास्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. हालांकि घटना के वक्त जीप में कोई सिपाही या पुलिसकर्मी सवार नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना सामने आ सकती थी. इस दौरान गाड़ी के पास खड़े राहुल नाम के सिपाही के हाथ में मामूली चोट आई है.
दरअसल, नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत नौबस्ता नेशनल हाईवे पर जाम लगा हुआ था. जाम खुलवाने के लिए वहां मौजूदा लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि हाईवे किनारे कुछ ड्राइवर ट्रक लगाकर इसमें सो रहे हैं. इसकी वजह से हाईवे पर जाम लग रहा है. वहीं, नौबस्ता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाने का प्रयास किया. हाईवे के किनारे खड़े ट्रकों को नौबस्ता पुलिस हटवा रही थी. तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने नौबस्ता थाने की खड़ी सरकारी जीप में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि थाने की जीप के परखच्चे उड़ गए.
पढ़ेंः मुजफ्फरनगर: ईदी देकर लौट रहे दो भाइयों की एक्सीडेंट में मौत, मचा हड़कंप
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप