ETV Bharat / state

खजाने के लालच में खोद डाली सुरंग, जानिए फिर क्या है हुआ

कानपुर में खजाने की लालच में लोगों ने 2 मीटर लंबा सुरंग (tunnel in kanpur) खोद डाला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Etv Bharat
खोदी गई सुरंग
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:50 AM IST

कानपुर: घाटमपुर तहसील क्षेत्र के धरमपुर बंबा स्थित रिंद नदी के किनारे सुरंगमई (Rind River Tunnel) गड्ढा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के ग्रामीणों का मानना है कि किसी अज्ञात लोगों ने खजाने की तलाश में इस टीले को खोद डाला. इस टीले को करीब 2 मीटर लंबा खोदा गया है. वहीं लोगों ने पुलिस इसकी जानकारी दी.

खोदी गई सुरंग

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के किनारे रिंद नदी के पास स्थित मंदिर के नीचे टीले में कुछ लोगों ने खजाने के लालच में दो मीटर सुरंगनुमा गढ्ढा खोद दिया है. अगर बुजुर्गों की माने तो पहले जब मंदिर का निर्माण कराया जाता था, तब राजा उसके नीचे या आसपास कोई खजाना छिपा देते थे. जिसके चलते कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है. फिलहाल ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता को दी. उपजिलादिकारी का कहना है कि मामले जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कानपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चली गई 6 मरीजों की आंखों की रोशनी

कानपुर: घाटमपुर तहसील क्षेत्र के धरमपुर बंबा स्थित रिंद नदी के किनारे सुरंगमई (Rind River Tunnel) गड्ढा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां के ग्रामीणों का मानना है कि किसी अज्ञात लोगों ने खजाने की तलाश में इस टीले को खोद डाला. इस टीले को करीब 2 मीटर लंबा खोदा गया है. वहीं लोगों ने पुलिस इसकी जानकारी दी.

खोदी गई सुरंग

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के किनारे रिंद नदी के पास स्थित मंदिर के नीचे टीले में कुछ लोगों ने खजाने के लालच में दो मीटर सुरंगनुमा गढ्ढा खोद दिया है. अगर बुजुर्गों की माने तो पहले जब मंदिर का निर्माण कराया जाता था, तब राजा उसके नीचे या आसपास कोई खजाना छिपा देते थे. जिसके चलते कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है. फिलहाल ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी घाटमपुर एसडीएम अमित गुप्ता को दी. उपजिलादिकारी का कहना है कि मामले जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कानपुर में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद चली गई 6 मरीजों की आंखों की रोशनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.