कानपुर: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ अब गांधी गिरी पर उतर आए हैं. बीते सोमवार को अभिभावकों ने कलक्ट्रेट गेट पर सरदार भगत सिंह की तस्वीर को लगाकर उस पर तोप द्वारा फूलों की वर्षा कर अपना विरोध जताया. फीस माफी की मांग कर रहे अभिभाभवक संघ राकेश मिश्रा का कहना है कि अगर अभी भी हमारी मांगों को नहीं माना गया तो इस तरह का प्रदर्शन लखनऊ में किया जाएगा.
सरदार भगत सिंह की फोटो पर तोप द्वारा पुष्प वर्षा करते और अपने हाथो में तिरंगा लहराते हुए अभिभावकों ने निजी स्कूलों की फीस माफी की मांग की. कोरोना के समय से बंद चले आ रहे स्कूलों द्वारा फीस देने का दबाव जब अभिभावकों पर बनाया गया तब से इनका विरोध मुखर होता गया. लगातार प्रदर्शन करने के बाद भी अभिभावकों की मांगे पूरी नहीं हईं. इसके चलते सोमवार को अभिभावकों ने कानपुर कलक्ट्रेट गेट पर सरदार भगत सिंह की फोटो लगाकर उस पर तोप द्वारा पुष्प वर्षा कर अनोखा विरोध जताया.
अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा का कहना है कि अभिभावक अब गूंगा हो चुका है, जिसकी आवाज बहरी सरकार को सुनाई नहीं दे रही. जिस तरह से भगत सिंह ने असेंबली पर बम फोड़ा था. ठीक उसी तरह हमने उनकी फोटो को माला पहनाकर धमाकेदार प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि हमारी मांगें जायज है, लेकिन सरकार हमें नजरअंदाज कर रही है. इसके बाद भी अगर हमारी मांगें नहीं सुनी जाती हैं तो लखनऊ विधानसभा के बाहर इससे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.