कानपुर: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति गुरुवार को कानपुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा. निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण पहल पर प्रदेश सरकार जमकर सरहना की. केंद्रीय मंत्री ने कहा की दलितों और पिछड़ों के अधिकारों की सुरक्षा केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा केवल सैफई तक जातिगत वोट बैंक की राजनीति में सीमित है. जबकि बीएसपी भी इसी पद चिन्हों पर चलती है. जब की बीजेपी ने अब्दुल कलाम, रामनाथ कोविंद को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन कर साबित किया है कि भाजपा सर्व समाज को बढ़ाने पर ध्यान देती है. साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस जोड़ो यात्रा बताया. कहा कि कांग्रेस ने सरकार में रहते गरीबों को मकान नहीं दिए उस वक्त सरकार को लोंगो को जोड़ने का काम करना चाहिए था.
वहीं, सपा विधायक इरफान सोलंकी का कहना है पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है. उनकी तबीयत खराब हो रही है. इसपर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा 'मुझे लग रहा है कि इस विषय पर विधायक अपने वकील से बात करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि कानून सबके लिए बराबर है. चाहे छोटा आदमी हो या बड़ा आदमी. सबके लिए एक ही है. दिल्ली में आपने देखा आम आदमी पार्टी का मंत्री जेल में सारी सुविधाएं मुहैया करके फिजियोथेरेपी करवा रहे हैं. पैर दबवा रहे है. मैं इतना कह सकती हूं. अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो वह अपने वकील से परामर्श करें'.
निकाय चुनाव को लेकर ओबीसी आरक्षण
साध्वी ने कहा कि 'देखिए मेरा विषय बस इतना है कि जो लोग ओबीसी के नाम पर वोट लेते है. वह सिर्फ उन्हें गुमराह करते हैं. लेकिन अब सबका चेहरा सबके सामने आ चुका है. ओबीसी आयोग गठित करके भारतीय जनता पार्टी ने सिद्ध कर दिया है. पार्टी ओबीसी के साथ है. आवास जिस के पास नहीं था किसी भी समाज का व्यक्ति हो उसे सरकार की योजना का लाभ देने का काम किया है. भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान सबका विश्वास के आधार पर काम कर रही है'.
सर्व समाज को न्याय दिलाने का काम किया
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज को न्याय दिलाने का काम करती है. अगर विपक्ष को दबे कुचले और पिछड़े दिखाई पड़ते होते तो ओबीसी कमीशन बहुत पहले गठित होना चाहिए था. पर विपक्ष नहीं करवा पाए. लेकिन बीजेपी जनता के लिए काम करती है. जनहित में काम करते हैं. जिसका पार्टी हमेशा नजीर भी पेश करती है.