कानपुर: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंंडा कानपुर में हो रहे 22वें वनवासी आश्रम खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. खेलकूद प्रतियोगिता में वनवासी आश्रमों में रह रहे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जो देश के लगभग हर राज्य से कानपुर पहुंचे हुए हैं.
उन्होंने कहा कि देश की हिंसा केवल एक साजिश है, जो अब कम हो रही है. लोगों को अब नागरिकता कानून समझ आने लगा है. पहले बांगलादेश, पाकिस्तान और अफगनिस्तान भारत का ही अंग थे, जो बंटवारे के बाद अलग हो गए थे. वहीं के काफी लोग हमारे देश मे रह रहे है, जिन्हें नागरिकता देने का ये कानून है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंंडा ने मीडिया से कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएए में देश के किसी भी नागरिक को नुकसान नही है. ये जो बाहरी लोग हैं, उनको देश की नागरिकता देने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: मीडिया में बने रहने के कई साधन, धक्का और गला दबाने जैसे आरोप गलत: डिप्टी सीएम शर्मा