कानपुर: कानपुर मुठभेड़ मामले में 2 दारोगा और 1 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. सभी पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के संपर्क में थे. इसका खुलासा कॉल डिटेल से हुआ.
थाना चौबेपुर में हुई घटना में प्रथम दृष्टता जांच से ड्यूटी में लापरवाही किए जाने के कारण थाना चौबेपुर थाने में तैनात दारोगा कुंवर पाल, दारोगा कृष्ण कुमार शर्मा और आरक्षी राजीव को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी दिनेश कुमार पी ने की है.
बता दें कि बीते गुरुवार की रात शातिर अपराधी विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं थी. इस हमले में पुलिस के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि 7 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. घायलों का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था.
इस मामले में एसओ चौबेपुर विनय तिवारी को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास 250 बीघा जमीन चौबेपुर, बिल्हौर, शिवली, बिठूर में हैं. कल्याणपुर, काकादेव, लखनऊ में भी मकान है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास करोड़ों की जमीन और संपत्ति है. एडीजी जय नरायन सिंह ने इसकी जांच शुरू करा दी है.