कानपुर: यूपी के कानपुर में देर रात पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें शातिर बदमाश शाहिद पिच्चा और उसके साथी को गोली लग गई. वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस को उनके पास से दो अवैध असलहे, कारतूस और क्रेटा कार बरामद हुई है. घायल दोनों बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज है.
रेल बाजार थाना क्षेत्र में सीओडी पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया. जिस पर कार सवार भागने लगे. पुलिस ने भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया.
हिस्ट्रीशीटर शाहिद पिच्चा पर बजरिया और चमनगंज थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. एसपी डॉ. अनिल कुमार ने शाहिद की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई हुई थी.
हिस्ट्रीशीटर और टॉप 10 अपराधी शाहिद पिच्चा और उसका साथी अन्नू पिस्टल सोमवार की देर रात रेलबाजार पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पुलिस के अनुसार दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं, उनका एक साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही वर्चस्व को लेकर दो गिरोह में आपस में बवाल हुआ था. जिसमें एक पक्ष शाहिद पिच्चा का था. इस घटना के कुछ दिन बाद शाहिद ने दूसरे गिरोह के एक लड़के को गोली मारी थी. इस मामले में बेकनगंज थाने में शाहिद समेत 8 आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. बेकनगंज पुलिस इस घटना के बाद से पिच्चा की तलाश कर रही थी.
सोमवार रात करीब दो से तीन बजे के बीच पुलिस को सूचना मिली कि शाहिद अपने साथी अन्नू पिस्टल व एक अन्य के साथ क्रेटा कार से सीओडी पल से चकेरी की तरफ जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. जहां पुलिस को देखकर शाहिद पिच्चा ने पिस्टल से फायर कर दिया. वहीं, पुलिस की जवाबी फायरिंग में शाहिद और उसके साथी अन्नू को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढे़ं- पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार