कानपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए एक आरोपी पर गैंगस्टर सहित कई संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने छह सोने की चेन, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
- जिले की चमनगंज थाना क्षेत्र की घटना.
- पुलिस को मुखबिर से बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली.
- पुलिस ने तत्काल टुकनियापुरवा जाने वाले मार्ग के पास घेराबंदी की.
- घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम को फारुख ट्रैवल के पास एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने दोनों युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वो नहीं रुके.
- वहीं बदमाश अकील उर्फ शन्नू और विजय सोनकर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी.
- पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों में ये दो शातिर बदमाश अकील उर्फ शन्नू और विजय सोनकर हैं. इनके पास से छह सोने की चेन, एक लॉकेट और भारी मात्रा में कैश सहित एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है. ये बदमाश गैंगस्टर में भी वांछित चल रहे थे.
पढ़ें: आपसी कलह में सिपाही ने खाया जहर, पत्नी ने भी की आत्महत्या की कोशिश