ETV Bharat / state

कानपुर: डॉक्टरों ने एक साथ लगा दिए तीन इंजेक्शन, दो बच्चों की मौत - एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने से दो बच्चे मरे

यूपी के कानपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दो बच्चों की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने से दो बच्चे मरे.
एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने से दो बच्चे मरे.
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:01 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. विभाग की लापरवाही से यहां दो बच्चों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि आशा बहुओं ने बच्चों को टीका के तीन इंजेक्शन एक साथ लगा दिए. इससे बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने से दो बच्चे मरे.

जानें पूरा मामला
मामला कानपुर महानगर के सरसौर इलाके का है. यहां राम नगर मोहल्ले में आशा बहुओं ने घर-घर जाकर बच्चों के टीकाकरण कराने का संदेश पहुंचाया था. इसके बाद इलाके के सभी लोग अपने बच्चों का टीकाकरण कराने पहुंचे थे. मोहल्ले में रहने वाले मालती और रामवती अपने बच्चों को लेकर सरसौल के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए थे.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में नाव पलटी, एक ही गांव के 6 बच्चों की मौत

परिजनों का आरोप है कि यहां डॉक्टरों ने बिना कुछ सोचे समझे बच्चों को एक साथ तीनों इंजेक्शन लगा दिए. इससे दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. इसे देख परिजनों ने डॉक्टरों से बच्चों को देखने को कहा, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चों पर कोई ध्यान नहीं दिया. कुछ ही देर बाद दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. बच्चों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दो बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया. जानकारी मिलने अपर जिलाधिकारी समेत सीएमएस भी मौके पर पहुंच गए. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. विभाग की लापरवाही से यहां दो बच्चों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि आशा बहुओं ने बच्चों को टीका के तीन इंजेक्शन एक साथ लगा दिए. इससे बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

एक साथ तीन इंजेक्शन लगाने से दो बच्चे मरे.

जानें पूरा मामला
मामला कानपुर महानगर के सरसौर इलाके का है. यहां राम नगर मोहल्ले में आशा बहुओं ने घर-घर जाकर बच्चों के टीकाकरण कराने का संदेश पहुंचाया था. इसके बाद इलाके के सभी लोग अपने बच्चों का टीकाकरण कराने पहुंचे थे. मोहल्ले में रहने वाले मालती और रामवती अपने बच्चों को लेकर सरसौल के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए थे.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में नाव पलटी, एक ही गांव के 6 बच्चों की मौत

परिजनों का आरोप है कि यहां डॉक्टरों ने बिना कुछ सोचे समझे बच्चों को एक साथ तीनों इंजेक्शन लगा दिए. इससे दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. इसे देख परिजनों ने डॉक्टरों से बच्चों को देखने को कहा, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चों पर कोई ध्यान नहीं दिया. कुछ ही देर बाद दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया. बच्चों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से दो बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरु कर दिया. जानकारी मिलने अपर जिलाधिकारी समेत सीएमएस भी मौके पर पहुंच गए. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.