कानपुर: शहर में लगातार अपराध का ग्राफ जहां एक ओर बढ़ रहा है, वहीं अपराधियों की गतिविधियों से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अफसर भी परेशान हैं. शनिवार सुबह कर्नलगंज क्षेत्र में तीन अलग-अलग बोरियों में एक युवक का शव मिला था. इस मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस जहां तमाम चुनौतियों से जूझ रही हैं।. वहीं, दूसरी ओर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने उन दो ऑटो चालकों को गिरफ्तार किया जो दूसरे शहरों व राज्यों से आने वाले यात्रियों से लूटपाट करते थे. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि अब इन चालकों से इनके गिरोह को लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इनके पूरे गिरोह का भंडाफोड़ होगा,
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि नजीराबाद थाना में गुरुवार को पटना निवासियों ने एक तहरीर दी. तहरीर में बताया, कि वह सभी फजलगंज चौराहा से सेंट्रल स्टेशन जाने के लिए निकले थे. एक ऑटो चालक ने कहा, 30-30 रुपये प्रति सवारी लेकर छोड़ देंगे. हालांकि चालक ने सभी यात्रियों को भांप लिया कि वह दूसरे शहर से हैं और चालक उन्हें लेकर कल्याणपुर की ओर निकल गया. गुमटी गुरुद्वारा चौराहा से थोड़ा आगे बढ़ने पर चालक के दो मित्रों ने यात्रियों से मारपीट की और पांच हजार रुपये लूट लिए. साथ ही यात्रियों को अनजान रास्ते में छोड़ दिया. इसके बाद किसी तरह वह थाने पहुंचे और पूरी आपबीती बताई. उनकी तहरीर के आधार पर पहले अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया, फिर चालकों की तलाश शुरू हुई.
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि नजीराबाद थाना क्षेत्र के आसपास के एरिया में सभी सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले गए. एक ऑटो चालक की ऑटो के नंबर प्लेट पर तीन डिजीट दिख रही थीं. चौथी डिजीट पर मिट्टी लगी थी. फौरन ही मुखबिर की सटीक सूचना पर मरियमपुर चौराहा से रावतपुर गांव निवासी राघवेंद्र गुप्ता व अशोक नगर निवासी विजय वर्मा को अरेस्ट किया गया जबकि इन आरोपियों का एक साथी गोलू फरार है. उसे जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.