कानपुर: महानगर में बीते 2 दिन पहले एक दिव्यांग महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में वारदात के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि दोनों आरोपी दिव्यांग महिला के बेटे के दोस्त हैं.
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने घर में सो रही महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया. दोनों आरोपियों के नाम पप्पू पाल और शमशेर हैं.
आरोपी पप्पू ने बताया कि वह गैंगरेप पीड़िता के बड़े बेटे का दोस्त है. उसे जानकारी थी कि उसका दोस्त घर पर नहीं है. इसी बीच वह रात में अपने एक अन्य साथी को लेकर पीड़िता के घर पहुंचा. इसके बाद दोनों ने दिव्यांग महिला को हवस का शिकार बनाया. आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और किसी को इस बारे में नहीं बताने के लिए कहा.