ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत - कानपुर में ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक छात्र ट्रक की चपेट में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया.

कानपुर जिले में ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत
कानपुर जिले में ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 11:26 AM IST

कानपुरः जिले में घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत जग्गनाथपुर गांव के पास शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग से पढ़कर वापस आ रहे छात्र को रौंद दिया. इसके चलते छात्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ये है पूरा मामला
बताते चलें कि जहांगीराबाद निवासी यश कुमार हाईस्कूल का छात्र है. शनिवार शाम जब युवक घाटमपुर से कोचिंग में पढ़कर अपने घर के लिए वापस आ रहा था तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जग्गनाथपुर के पास साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर खंती में जाकर रुक गया. वहीं, घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया. गनीमत यह रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो हादसा और बड़ा होता.

पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

कानपुरः जिले में घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत जग्गनाथपुर गांव के पास शनिवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने कोचिंग से पढ़कर वापस आ रहे छात्र को रौंद दिया. इसके चलते छात्र की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ये है पूरा मामला
बताते चलें कि जहांगीराबाद निवासी यश कुमार हाईस्कूल का छात्र है. शनिवार शाम जब युवक घाटमपुर से कोचिंग में पढ़कर अपने घर के लिए वापस आ रहा था तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जग्गनाथपुर के पास साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया और अनियंत्रित होकर खंती में जाकर रुक गया. वहीं, घटना के दौरान ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया. गनीमत यह रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था नहीं तो हादसा और बड़ा होता.

पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.