ETV Bharat / state

कानपुर तिहरा हत्याकांडः जिन दोस्तों को घर पर ठहराया, उन्होंने ही प्रेमकिशोर, पत्नी और बेटे की जान ले ली

कानपुर में हुए तिहरे हत्याकांड (Triple Murder Case) में प्रेमकिशोर का दोस्त और उसका सहयोगी ही हत्यारे निकले. पुलिस ने इस केस का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों दिल्ली जाने के लिए प्रेमकिशोर के घर रात में ठहरे थे. रात में ही दोनों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे डाला.

कानपुर के तिहरे हत्याकांड का खुलासा.
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 11:06 PM IST

कानपुरः शहर के फजलगंज इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कर दिया. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो हत्यारोपी को पुलिस ने दबोच लिए हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, थाना फजलगंज क्षेत्र में बीते शनिवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. घर में मृतक प्रेमकिशोर (45), पत्नी गीता (40) और बेटे नैतिक (12) के शव मिले थे. तीनों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे. भाई राजकिशोर की सूचना पर फजलगंज पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्याकांड की जांच शुरू की थी.

पकड़े गए हत्यारोपियों की पहचान बकेवर, इटावा निवासी गौरव शुक्ला उर्फ शिवम और महेवा, इटावा निवासी हिमांशू चौहान के रूप में हुई है. गौरव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रेम किशोर के साथ वह गुड़गांव की एक फैक्ट्री में कई साल पहले काम करता था. इससे वह अक्सर घर आया जाया करता था. कुछ दिन से गौरव की माली हालत ठीक नहीं थी. वह दोस्त हिमांशू के साथ मंधना में किराए का कमरा लेकर रहता था. दोनों दिल्ली जाने के लिए प्रेमकिशोर के घर आए थे. उसके घर से स्टेशन नजदीक पड़ता है. गौरव ने बताया कि दिल्ली जाने के लिए घर में ही मोबाइल पर ट्रेन चेक की तो पता चला की वह जा चुकी है. इसके बाद दोनों ने रात में खाना खाया और सो गए. इसी बीच दोनों ने लूटपाट की योजना बना डाली.

पहले प्रेमकिशोर की हत्या की

हिमांशू चौहान .
हिमांशू चौहान.

प्रेमकिशोर व बेटा नैतिक साथ सोए थे. पास में ही गौरव व हिमांशू लेटे थे. रात को गौरव व हिमांशू ने प्रेमकिशोर के पैर चारपाई से बांध दिए और राड से सिर पर हमला कर दिया. इस बीच नैतिक जाग गया और मां गीता के पास चीखते हुए भागा. जब गीता चीख सुनकर पहुंची तो उसके सिर पर भी राड से हमला कर दिया. इसके बाद नैतिक को भी उसी राड से मारा. तीनों के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए. इसके बाद उनके चेहरों को पॉलीथिन से कस दिया ताकि दमघुट कर वे मर जाएं. इसके बाद दोनों घर से करीब पांच हजार रुपये और बाइक लेकर भाग निकले. वारदात के बाद हिमांशू कुछ पैसे लेकर नोएडा भाग गया और गौरव अपने कानपुर देहात के झींझक निवासी दोस्त के यहां चला गया. दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही है.

गौरव शुक्ला उर्फ शिवम.
गौरव शुक्ला उर्फ शिवम.

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा


जब पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गौरव के आने के बारे में जानकारी दी. उसने इन्हें घर आते हुए देखा था, पुलिस ने अपना नेटवर्क दौड़ाया और तिहरे हत्याकांड की परत दर परत खुलती ही चली गई. पुलिस ने गौरव को झींझक और हिमांशू को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. वारदात के दौरान गौरव ने प्रेमकिशोर का गला रेतने का भी प्रयास किया था, इससे उसके हाथों में चाकू के कट भी लग गए थे. इसके अलावा पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का बेंजाडीन टेस्ट करावाया जिससे इनके कपड़ों और जूतों में खून के निशान लगे मिले. दोनों ने खून के धब्बे साफ करने का खूब प्रयास किया लेकिन टेस्ट में यह पकड़ में आ गया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने ही अपराध कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी. लूटी गई रकम और मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी. इस हत्याकांड के पीछे कोई और साजिश तो नहीं है इसकी भी पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही फोरेंसिक टेस्ट से जो साक्ष्य मिले हैं, उनका भी मिलान कराया जाएगा.

खुलासा करने वाली टीम को मिलेगा इनाम

48 घंटे के अंदर तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. खुलासा करने वाली टीम में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर, डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, डीसीपी मुख्यालय संजीव त्यागी, एसीपी नजीराबाद, एसआई मो. आसिफ, एसआई सुनीत शर्मा, एसआई विजयदर्शन शर्मा शामिल हैं.

कानपुरः शहर के फजलगंज इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कर दिया. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो हत्यारोपी को पुलिस ने दबोच लिए हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, थाना फजलगंज क्षेत्र में बीते शनिवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. घर में मृतक प्रेमकिशोर (45), पत्नी गीता (40) और बेटे नैतिक (12) के शव मिले थे. तीनों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे. भाई राजकिशोर की सूचना पर फजलगंज पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्याकांड की जांच शुरू की थी.

पकड़े गए हत्यारोपियों की पहचान बकेवर, इटावा निवासी गौरव शुक्ला उर्फ शिवम और महेवा, इटावा निवासी हिमांशू चौहान के रूप में हुई है. गौरव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि प्रेम किशोर के साथ वह गुड़गांव की एक फैक्ट्री में कई साल पहले काम करता था. इससे वह अक्सर घर आया जाया करता था. कुछ दिन से गौरव की माली हालत ठीक नहीं थी. वह दोस्त हिमांशू के साथ मंधना में किराए का कमरा लेकर रहता था. दोनों दिल्ली जाने के लिए प्रेमकिशोर के घर आए थे. उसके घर से स्टेशन नजदीक पड़ता है. गौरव ने बताया कि दिल्ली जाने के लिए घर में ही मोबाइल पर ट्रेन चेक की तो पता चला की वह जा चुकी है. इसके बाद दोनों ने रात में खाना खाया और सो गए. इसी बीच दोनों ने लूटपाट की योजना बना डाली.

पहले प्रेमकिशोर की हत्या की

हिमांशू चौहान .
हिमांशू चौहान.

प्रेमकिशोर व बेटा नैतिक साथ सोए थे. पास में ही गौरव व हिमांशू लेटे थे. रात को गौरव व हिमांशू ने प्रेमकिशोर के पैर चारपाई से बांध दिए और राड से सिर पर हमला कर दिया. इस बीच नैतिक जाग गया और मां गीता के पास चीखते हुए भागा. जब गीता चीख सुनकर पहुंची तो उसके सिर पर भी राड से हमला कर दिया. इसके बाद नैतिक को भी उसी राड से मारा. तीनों के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए. इसके बाद उनके चेहरों को पॉलीथिन से कस दिया ताकि दमघुट कर वे मर जाएं. इसके बाद दोनों घर से करीब पांच हजार रुपये और बाइक लेकर भाग निकले. वारदात के बाद हिमांशू कुछ पैसे लेकर नोएडा भाग गया और गौरव अपने कानपुर देहात के झींझक निवासी दोस्त के यहां चला गया. दोनों को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ कर रही है.

गौरव शुक्ला उर्फ शिवम.
गौरव शुक्ला उर्फ शिवम.

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा


जब पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू की तो पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने गौरव के आने के बारे में जानकारी दी. उसने इन्हें घर आते हुए देखा था, पुलिस ने अपना नेटवर्क दौड़ाया और तिहरे हत्याकांड की परत दर परत खुलती ही चली गई. पुलिस ने गौरव को झींझक और हिमांशू को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. वारदात के दौरान गौरव ने प्रेमकिशोर का गला रेतने का भी प्रयास किया था, इससे उसके हाथों में चाकू के कट भी लग गए थे. इसके अलावा पुलिस ने दोनों अभियुक्तों का बेंजाडीन टेस्ट करावाया जिससे इनके कपड़ों और जूतों में खून के निशान लगे मिले. दोनों ने खून के धब्बे साफ करने का खूब प्रयास किया लेकिन टेस्ट में यह पकड़ में आ गया. पुलिस पूछताछ में दोनों ने ही अपराध कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी मामला: मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी व 45 लाख रुपए की आर्थिक मदद देगी योगी सरकार

इस बारे में पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी. लूटी गई रकम और मोटरसाइकिल बरामद की जाएगी. इस हत्याकांड के पीछे कोई और साजिश तो नहीं है इसकी भी पड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही फोरेंसिक टेस्ट से जो साक्ष्य मिले हैं, उनका भी मिलान कराया जाएगा.

खुलासा करने वाली टीम को मिलेगा इनाम

48 घंटे के अंदर तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. खुलासा करने वाली टीम में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर, डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल, डीसीपी साउथ रवीना त्यागी, डीसीपी मुख्यालय संजीव त्यागी, एसीपी नजीराबाद, एसआई मो. आसिफ, एसआई सुनीत शर्मा, एसआई विजयदर्शन शर्मा शामिल हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.