कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामादेवी चौराहे पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में अचानक आग लग गई. चालक और परिचालक की सूझबूझ से और पुलिस की मदद से बस में सवार सभी सवारियों को सुरक्षित बस से नीचे उतार लिया गया. तब तक बस धू-धू कर जलने लगी थी. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी. फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
थाने से कुछ ही दूरी पर हुई घटना
यह घटना चकेरी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस ने भी तत्काल प्रभाव से बस में बैठी सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया. इसके बाद नगर निगम की दूसरी बस द्वारा यात्रियों को कानपुर के झकरकटी बस स्टैंड पहुंचाया गया.