कानपुर : बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपूरा में मार्ग दुर्घटना के दौरान एक ट्रक के परिचालक की मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने चालक पर गंभीर आरोप लगाए. मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार देर शाम बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपूरा के समीप ट्रक मालिक व चालक ब्रजकिशोर उर्फ शर्मा पुत्र श्यामलाल निवासी मदाराराय गुमान अपने गांव के परिचालक रामू (35) पुत्र नन्हकू के साथ ट्रक पर थे, तभी सुदामा पंचर की दुकान से हवा भराकर ट्रक बैक करते समय परिचालक पीछे उतरकर साइड देखने लगा. अचानक तेजी से पीछे की तरफ बढ़े ट्रक से परिचालक नीचे आ गया और पिछला पहिया उस पर चढ़ गया, जिससे वह कुचलकर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया और मामले की सूचना परिजनों को दी, वहीं सीएचसी बिल्हौर पहुंचे युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने ट्रक चालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चौकी प्रभारी सतीश चन्द्र ने बताया कि 'मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटना से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.'
यह भी पढ़ें : मामूली बात पर महिलाओं के बीच चले जमकर लात-घूंसे, VIDEO VIRAL
यह भी पढ़ें : लखनऊ में किशोरी के साथ गैंगरेप, नानी के घर से उठा ले गए 3 युवक, दो गिरफ्तार