कानपुरः बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आकाश में ड्रोन कैमरे छोड़े गये हैं. ये कैमरे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रखेगी. इसके साथ ही अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों की भी वीडियो रिकार्डिंग करेगा.
- कानपुर के प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आकाश में ड्रोन कैमरे छोड़े गए हैं
- आईजी के निर्देश पर एसपी रैंक के अधिकारी खुद ड्रोन कैमरे के साथ बड़े चौराहों पर खड़े नजर आये.
- रेड सिगनल में फंसी एक एम्बुलेन्स कैमरे से दिखायी पड़ी तो उसे निकालने का रास्ता मुहैया कराया गया.
- मॉनीटर पर यातायात का नियम तोड़ते दिखायी पड़े वाहन चालकों को चौराहे पर रोक लिया गया.
प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आकाश में ड्रोन कैमरे छोड़े गए है. इस हाईटेक यातायात व्यवस्था का मुख्य से सड़क दुर्घटनाओं कम करना है और सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन कराना है.
-सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, यातायात
हालांकि पिछले साल शहर के कई प्रमुख चौराहों पर आईटीएमएस सिस्टम लगाया गया था, जिसके जरिये यातायात नियमों को तोड़ने वालों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो जाती है. कम्प्यूटराईज्ड सिस्टम खुद उनके चालान काटकर घर भेज देता था.