कानपुर: ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के खिलाफ कानपुर के व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही व्यापारियों ने फ्लिपकार्ट कॉर्पोरेट ऑफिस के बाहर ताला लगा दिया. व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों ने छोटे दुकानदारों की कमर तोड़कर रख दी है. त्योहार पर भी बाजारों ने सन्नाटा पसरा हुआ है. छोटे दुकानदार इसके पीछे ऑनलाइन कंपनियों को दोषी ठहरा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, साइबर एक्सपर्ट ने सुझाए ये तरीके
कानपुर के नवीन मार्केट बाजार में ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में जब व्यापारियों से बात की गई तो उनका दर्द झलकने लगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट ऑफर चलाती हैं. इसकी वजह से ग्राहक घर बैठे ही शॉपिंग करने लगा है. बाजार में ग्राहक न आने से सन्नाटा पसरा रहता है. छोटे दुकानदारों ने सरकार से उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए कोई ठोस कदम उठाने अपील की है.