ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर गदगद हुए लोग, 'देवालय कानपुर' पुस्तक की भेंट - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को कानपुर पहुंचे. राष्ट्रपति शनिवार को सर्किट हाउस में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार से संबंधित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. जिसमें तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा भी शामिल हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और  तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा.
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 5:47 PM IST

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर है. जहां आज 26 जून को वह सर्किट हाउस में विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात कर रहे हैं. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार जगत से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. इस बीच 85 लोगों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इनमें मुख्य रूप से तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा भी शामिल हैं.

सर्किट हाउस से बाहर आकर तिरंगा अगरबत्ती के चैयरमैन नरेंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कानपुर के इतिहास और धार्मिक स्थानों को दिखाने वाली किताब 'देवालय कानपुर' भेंट की. राष्ट्रपति ने इस किताब की तारीफ की और कहा कि समय निकालकर वे जरूर इस पुस्तक को पढ़ेंगे.

जानकारी देते तिरंगा अगरबत्ती ग्रुप के चैयरमैन नरेंद्र शर्मा.

तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति से मिलने के बाद उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इसके पहले वह 2 साल पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रपति ने उनसे शहर का हाल चाल जाना. साथ ही शहर वासियों का कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान नरेंद्र शर्मा ने राष्ट्रपति को 'देवालय कानपुर' नाम की पुस्तक भी भेंट की. इस पुस्तक में कानपुर के धार्मिक स्थानों के बारे में बताया गया है. साथ ही राष्ट्रपति के गांव में स्थित पथरी देवी मंदिर का भी जिक्र इस पुस्तक में किया गया है. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के परौख से राजभवन तक के सफर पर किताब लिखने की अनुमति मांगी है. जिसपर राष्ट्रपति ने मौखिक अनुमति प्रदान की है.

देवालय कानपुर पुस्तक.
देवालय कानपुर पुस्तक.

राष्ट्रपति ने मित्र की बेटी से की मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बचपन के मित्र के के अग्रवाल की बेटी रुचि सेठ भी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति को मिलने पहुंची. रुचि ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही. वह बहुत ही सौम्य स्वभाव के हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद भी आज तक उनका व्यवहार बिल्कुल नहीं बदला है. रुचि ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने हाथों से खाना बनाकर राष्ट्रपति को खिलाया है.

राष्ट्रपति के मित्र की बेटी.
राष्ट्रपति के मित्र की बेटी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार प्रेसीडेंशियल ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. इस वजह से यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण है. शनिवार को राष्ट्रपति सर्किट हाउस में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार से जुड़े लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर, कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति, सीएसए यूनिवर्सिटी के कुलपति और शिक्षा जगत से जुड़े कई लोग शामिल हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार देर शाम विशेष प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुंचे हैं. जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया.

इसे भी पढे़ं- रेल से यूपी पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, बोले- सैलरी 5 लाख, पर पौने तीन लाख टैक्स में चला जाता है

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय कानपुर दौरे पर है. जहां आज 26 जून को वह सर्किट हाउस में विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात कर रहे हैं. जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार जगत से जुड़े हुए लोग शामिल हैं. इस बीच 85 लोगों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इनमें मुख्य रूप से तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा भी शामिल हैं.

सर्किट हाउस से बाहर आकर तिरंगा अगरबत्ती के चैयरमैन नरेंद्र शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कानपुर के इतिहास और धार्मिक स्थानों को दिखाने वाली किताब 'देवालय कानपुर' भेंट की. राष्ट्रपति ने इस किताब की तारीफ की और कहा कि समय निकालकर वे जरूर इस पुस्तक को पढ़ेंगे.

जानकारी देते तिरंगा अगरबत्ती ग्रुप के चैयरमैन नरेंद्र शर्मा.

तिरंगा अगरबत्ती के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति से मिलने के बाद उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इसके पहले वह 2 साल पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रपति ने उनसे शहर का हाल चाल जाना. साथ ही शहर वासियों का कुशल क्षेम पूछा. इस दौरान नरेंद्र शर्मा ने राष्ट्रपति को 'देवालय कानपुर' नाम की पुस्तक भी भेंट की. इस पुस्तक में कानपुर के धार्मिक स्थानों के बारे में बताया गया है. साथ ही राष्ट्रपति के गांव में स्थित पथरी देवी मंदिर का भी जिक्र इस पुस्तक में किया गया है. नरेंद्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति के परौख से राजभवन तक के सफर पर किताब लिखने की अनुमति मांगी है. जिसपर राष्ट्रपति ने मौखिक अनुमति प्रदान की है.

देवालय कानपुर पुस्तक.
देवालय कानपुर पुस्तक.

राष्ट्रपति ने मित्र की बेटी से की मुलाकात
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बचपन के मित्र के के अग्रवाल की बेटी रुचि सेठ भी अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति को मिलने पहुंची. रुचि ने बताया कि राष्ट्रपति के साथ मुलाकात बहुत अच्छी रही. वह बहुत ही सौम्य स्वभाव के हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद भी आज तक उनका व्यवहार बिल्कुल नहीं बदला है. रुचि ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने हाथों से खाना बनाकर राष्ट्रपति को खिलाया है.

राष्ट्रपति के मित्र की बेटी.
राष्ट्रपति के मित्र की बेटी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार प्रेसीडेंशियल ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. इस वजह से यह यात्रा और भी महत्वपूर्ण है. शनिवार को राष्ट्रपति सर्किट हाउस में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, व्यापार से जुड़े लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से आईआईटी कानपुर के डायरेक्टर, कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति, सीएसए यूनिवर्सिटी के कुलपति और शिक्षा जगत से जुड़े कई लोग शामिल हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार देर शाम विशेष प्रेसिडेंशियल ट्रेन से कानपुर पहुंचे हैं. जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया.

इसे भी पढे़ं- रेल से यूपी पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद, बोले- सैलरी 5 लाख, पर पौने तीन लाख टैक्स में चला जाता है

Last Updated : Jun 26, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.