ETV Bharat / state

कानपुर टी20 लीग का आज होगा आगाज, टाइगर श्रॉफ और अमिषा पटेल समेत ये हस्तियां करेंगी परफॉर्म

कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) टी-20 लीग का आयोजन करा रहा है, जिसका शुभारंभ में टाइगर श्रॉफ और अमिषा पटेल अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से करेंगे.

t20 league kanpur
t20 league kanpur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 11:35 AM IST

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी.

कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल की तर्ज पर टी-20 लीग का शुभारंभ होगा. टी-20 लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलिवुड का तड़का भी लगेगा. अभिनेता टाइगर श्रॉफ और गदर 2 से एक बार फिर चर्चा में आई अभिनेत्री अमीषा पटेल रंगारंग प्रस्तुति देगी. साथ ही प्रसिद्ध एंकर मनीष पॉल भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे. कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को मीट ब्रदर्स अपनी धुन पर झूमाने के लिए भी मौजबूर करेंगे. बता दें कि टी20 लीग उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि लीग के मैचों को लेकर मंगलवार को यूपीसीए और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों पूरी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी खुद ग्राऊंड पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए कई लेयर बनाए गए हैं. इसके अलावा, ग्रीनपार्क के आसपास अव्यवस्था न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी तैयार कर लिया गया है.

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि शाम छह बजे से सभी सितारे जहां अपनी परफार्मेंस देंगे, वहीं शाम साढ़े सात बजे से ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में नोएडा सुपर किंग्स व कानपुर सुपर स्टार के बीच पहला मुकाबला शुरू होगा. टिकट से ही सभी दर्शकों को प्रवेश मिल सकेगा. इस बीच टी-20 लीग में हिस्सा लेने के लिए सभी छह टीमें कानपुर पहुंच गई है. टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को ग्रीनपार्क और कमला क्लब में जमकर अभ्यास भी किया. यूपीसीए के पदाधिकारियों ने बताया कि टीमों की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये है ट्रैफिक डायवर्जन प्लान:

  • कम्पनीबाग की ओर से आने वाले सभी वाहन मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से आगे ग्रीन पार्क नही जा सकेंगे. ऐसे वाहन मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से बायें होते एमजी कॉलेज चौराहा से मधुवन तिराहा से बायें मुड़कर डीएवी तिराहा से दाएं मुड़कर वीआईपी रोड होते हुए लट्ठा कोठी तिराहा से बायें मुड़कर महिला थाना सरसैय्या घाट होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कालेज चौराहा से मधुवन तिराहा से पुलिस ऑफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कॉलेज चौराहा से दाएं मुड़कर म्योरमील तिराहा से बायें मुड़कर भार्गव अस्पताल होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से बायें मुड़कर कोतवाली चौराहा से दाएं मुड़कर, फिर सद्भावना चौराहा से दाएं मुड़कर परेड/कारसेट चौराहा से बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • भगवत घाट तिराहा/ एडीजी जोन के आवास की ओर से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से बायें मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • मूलगंज की ओर से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहा से आगे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कोतवाली चौराहा से बायें मुड़कर सद्भावना चौराहा से परेड/कारसेट चौराहा से बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

यहां होगी पार्किंग:

फूलबाग की तरफ से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे.

  • डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम में.
  • जेएनके स्कूल ग्राउण्ड चेतना चौराहा के पास.
  • मूलगंज/परेड से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे.
  • एमजी कॉलेज के पास मिल का खाली स्थान.
  • नगर निगम इण्टर कॉलेज एम जी कॉलेज चौराहा के पास.
  • कम्पनी बाग से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे.
  • मैक रॉबर्ट्सगंज अस्पताल ग्राउण्ड में.
  • आनन्देश्वर मंदिर गेट के दोनो साइड टैफ्को तिराहा के पास.
  • बक्कल पार्किंग/ रैन बसेरा के सामने ग्राउण्ड में परमट.
  • जीआईसी कॉलेज ग्राउण्ड में लाल इमली चौराहा के पास.
  • पास वाले दो/चार पहिया वाहन ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नं.1 (ए) और गेट नं. 11(ए) से प्रवेश कर फुटबाल ग्राउण्ड में पार्क करेंगे.
  • वीआईपी पास वाले समस्त वाहन गेट नं. 10(बी) से प्रवेश कर अन्दर बनी पार्किंग में पार्क करेंगे.
  • मीडिया कर्मी अपने वाहन को गेट नं. 7(ए) से प्रवेश कर बने पार्किंग में पार्क करेंगे.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के आदर्श गांव में देश की धरोहर बनी 'कूड़ा', लाखों किताबों को पूछने वाला कोई नहीं

जानकारी देते संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी.

कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल की तर्ज पर टी-20 लीग का शुभारंभ होगा. टी-20 लीग के ओपनिंग सेरेमनी में बॉलिवुड का तड़का भी लगेगा. अभिनेता टाइगर श्रॉफ और गदर 2 से एक बार फिर चर्चा में आई अभिनेत्री अमीषा पटेल रंगारंग प्रस्तुति देगी. साथ ही प्रसिद्ध एंकर मनीष पॉल भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ाते नजर आएंगे. कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को मीट ब्रदर्स अपनी धुन पर झूमाने के लिए भी मौजबूर करेंगे. बता दें कि टी20 लीग उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से कराया जा रहा है.

गौरतलब है कि लीग के मैचों को लेकर मंगलवार को यूपीसीए और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों पूरी कर ली गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी खुद ग्राऊंड पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए कई लेयर बनाए गए हैं. इसके अलावा, ग्रीनपार्क के आसपास अव्यवस्था न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी तैयार कर लिया गया है.

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि शाम छह बजे से सभी सितारे जहां अपनी परफार्मेंस देंगे, वहीं शाम साढ़े सात बजे से ग्रीनपार्क की दूधिया रोशनी में नोएडा सुपर किंग्स व कानपुर सुपर स्टार के बीच पहला मुकाबला शुरू होगा. टिकट से ही सभी दर्शकों को प्रवेश मिल सकेगा. इस बीच टी-20 लीग में हिस्सा लेने के लिए सभी छह टीमें कानपुर पहुंच गई है. टीम के खिलाड़ियों ने मंगलवार को ग्रीनपार्क और कमला क्लब में जमकर अभ्यास भी किया. यूपीसीए के पदाधिकारियों ने बताया कि टीमों की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये है ट्रैफिक डायवर्जन प्लान:

  • कम्पनीबाग की ओर से आने वाले सभी वाहन मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से आगे ग्रीन पार्क नही जा सकेंगे. ऐसे वाहन मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से बायें होते एमजी कॉलेज चौराहा से मधुवन तिराहा से बायें मुड़कर डीएवी तिराहा से दाएं मुड़कर वीआईपी रोड होते हुए लट्ठा कोठी तिराहा से बायें मुड़कर महिला थाना सरसैय्या घाट होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कालेज चौराहा से मधुवन तिराहा से पुलिस ऑफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला तिराहा से अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • मर्चेन्ट चेम्बर तिराहा से दाएं मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कॉलेज चौराहा से दाएं मुड़कर म्योरमील तिराहा से बायें मुड़कर भार्गव अस्पताल होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • फूलबाग की ओर से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से बायें मुड़कर कोतवाली चौराहा से दाएं मुड़कर, फिर सद्भावना चौराहा से दाएं मुड़कर परेड/कारसेट चौराहा से बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • भगवत घाट तिराहा/ एडीजी जोन के आवास की ओर से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से बायें मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.
  • मूलगंज की ओर से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहा से आगे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कोतवाली चौराहा से बायें मुड़कर सद्भावना चौराहा से परेड/कारसेट चौराहा से बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

यहां होगी पार्किंग:

फूलबाग की तरफ से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे.

  • डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम में.
  • जेएनके स्कूल ग्राउण्ड चेतना चौराहा के पास.
  • मूलगंज/परेड से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे.
  • एमजी कॉलेज के पास मिल का खाली स्थान.
  • नगर निगम इण्टर कॉलेज एम जी कॉलेज चौराहा के पास.
  • कम्पनी बाग से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे.
  • मैक रॉबर्ट्सगंज अस्पताल ग्राउण्ड में.
  • आनन्देश्वर मंदिर गेट के दोनो साइड टैफ्को तिराहा के पास.
  • बक्कल पार्किंग/ रैन बसेरा के सामने ग्राउण्ड में परमट.
  • जीआईसी कॉलेज ग्राउण्ड में लाल इमली चौराहा के पास.
  • पास वाले दो/चार पहिया वाहन ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नं.1 (ए) और गेट नं. 11(ए) से प्रवेश कर फुटबाल ग्राउण्ड में पार्क करेंगे.
  • वीआईपी पास वाले समस्त वाहन गेट नं. 10(बी) से प्रवेश कर अन्दर बनी पार्किंग में पार्क करेंगे.
  • मीडिया कर्मी अपने वाहन को गेट नं. 7(ए) से प्रवेश कर बने पार्किंग में पार्क करेंगे.

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के आदर्श गांव में देश की धरोहर बनी 'कूड़ा', लाखों किताबों को पूछने वाला कोई नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.