ETV Bharat / state

सीएचसी से तीन साल का मासूम गायब, सीसीटीवी फुटेज में ले जाती दिखी महिला

कानपुर में सीएचसी में दवा लेने आई महिला का तीन वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया. सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात महिला बच्चे को गोद में लेकर जाती दिखी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 6:58 PM IST

कानपुर में सीएचसी में दवा लेने आई महिला का तीन वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया.

कानपुर : शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक तीन वर्षीय मासूम अचानक गायब हो गया. पीड़ित परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे का पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक अज्ञात महिला बच्चे को गोद में लेकर जाते दिखी. इसका सोशल मीडिया पर ये फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं.

घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है. शिवराजपुर थाना परिसर से चंद कदम की दूरी पर शिवराजपुर सीएचसी है. यहां करुणा कुशवाहा (निवासी ग्राम रवांलालपुर, थाना शिवराजपुर) अपने तीन वर्षीय पुत्र सत्यम को रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आई थी. पर्चा जमा करने के दौरान सत्यम अचानक लापता हो गया. करुणा बच्चे को बदहवाश होकर तलाश करती रही लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो एक महिला बच्चे को गोद में लेकर जाते दिखाई दी. फुटेज में जब महिला बच्चे को गोद में लेकर कुछ आगे बढ़ती है तो एक बाइक सवार उसके पीछे जाता दिखाई देता है.

पुलिस महिला की तलाश में लग गई है. बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं. इधर, मासूम के गायब होने के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. इसक घटना के बाद सरकारी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द मासूम की बरामदगी कर ली जाएगी. इस घटना के बाद से सीएचसी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : 18 दिन बाद कब्र से निकाला गया नर्स का शव, पिता ने कहा- प्रेमी के ठुकराने पर बेटी ने की थी खुदकुशी

यह भी पढ़ें : कानपुर में छात्रा से दुष्कर्म के बाद पुलिस अलर्ट, अब हर ड्राइवर की होगी जांच

कानपुर में सीएचसी में दवा लेने आई महिला का तीन वर्षीय बच्चा अचानक गायब हो गया.

कानपुर : शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक तीन वर्षीय मासूम अचानक गायब हो गया. पीड़ित परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे का पता नहीं चला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक अज्ञात महिला बच्चे को गोद में लेकर जाते दिखी. इसका सोशल मीडिया पर ये फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं.

घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे की है. शिवराजपुर थाना परिसर से चंद कदम की दूरी पर शिवराजपुर सीएचसी है. यहां करुणा कुशवाहा (निवासी ग्राम रवांलालपुर, थाना शिवराजपुर) अपने तीन वर्षीय पुत्र सत्यम को रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए आई थी. पर्चा जमा करने के दौरान सत्यम अचानक लापता हो गया. करुणा बच्चे को बदहवाश होकर तलाश करती रही लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो एक महिला बच्चे को गोद में लेकर जाते दिखाई दी. फुटेज में जब महिला बच्चे को गोद में लेकर कुछ आगे बढ़ती है तो एक बाइक सवार उसके पीछे जाता दिखाई देता है.

पुलिस महिला की तलाश में लग गई है. बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की कई टीमें लगा दी गई हैं. इधर, मासूम के गायब होने के बाद परिजनों का हाल बेहाल है. इसक घटना के बाद सरकारी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द मासूम की बरामदगी कर ली जाएगी. इस घटना के बाद से सीएचसी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें : 18 दिन बाद कब्र से निकाला गया नर्स का शव, पिता ने कहा- प्रेमी के ठुकराने पर बेटी ने की थी खुदकुशी

यह भी पढ़ें : कानपुर में छात्रा से दुष्कर्म के बाद पुलिस अलर्ट, अब हर ड्राइवर की होगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.