कानपुर: पंजाब के युवाओं को नशे की लत लगाने वाले झारखंड कनेक्शन का भंडाफोड़ एक बार फिर हुआ है. बुधवार देर शाम आरपीएफ और नारकोटिक्स विभाग के अफसरों ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया.
संयुक्त टीम में शामिल आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया, कि झारखंड से अम्बाला जा रही मूरी एक्सप्रेस में मादक पदार्थ के साथ तस्करों के होने की सूचना मिली. जिसके बाद नारकोटिक्स विभाग के अफसरों के साथ मिलकर कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर गाड़ी के पहुचते ही जनरल बोगी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान दो महिला और एक युवक के कब्जे से 9 किलो अफीम बरामद हुई.
पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर थाना लायी. पूछताछ में यह बात सामने आई है, कि ये लोग काफी समय से अफीम की तस्करी ट्रेनों के जरिए कर रहे थे. पंजाब के लोगों को नशे का आदी बना रहे थे. पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: अलीगढ़: फरार हुआ कोरोना का संदिग्ध, पुलिस ने ढूंढकर आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती