कानपुरः एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री मिशन शक्ति अभियान चलाकर महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं, वहीं क्षेत्र में महिलाओं के उत्पीड़न की शिकायत कम नहीं हो रहीं. हाल यह है कि महिलाएं सुनवाई नहीं होने तक का आरोप लगा रही हैं. ऐसा ही मामला कानपुर नगर के बिल्हौर थाना क्षेत्र में आया है. एक महिला ने आरोप लगाया की उसके गांव में कुछ लोगों ने उसे कार में खींचने का प्रयास किया. बमुश्किल उसने खुद को बचाया लेकिन मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही.
नशेबाजों ने पकड़ा
मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर चोरसा गांव का है. यहां की एक महिला का कहना है कि 15 नवम्बर को करीब 4 से 5 बजे के बीच शौच के लिए खेतों की ओर जा रही थी. गांव के बाहर मोड़ पर पहुंची कि तभी पहले से वहां मौजूद गांव निवासी तीन युवक नशे की हालत में मारुति कार में बैठे थे. पीड़िता को देखकर उक्त लोगों ने उसे बदनीयती से पकड़ लिया और कार के अंदर खींचने लगे. तभी पीड़िता गिर गई और शोर मचाने पर गांववाले भी दौड़कर आने लगे. ऐसे में तीनों युवक कार सहित भाग गए. पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस में शिकायत करने के बाद भी उक्त लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. थाने के कई चक्कर लगा चुकी है.
करेंगे कार्रवाई
इस मामले में पुलिस अधीक्षक कानपुर ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला अब आप के द्वारा संज्ञान में लाया गया है. जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.