कानपुर: जिले में कोरोना वायरस के तीन और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. सोमवार को कर्नलगंज के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार के 28 सदस्यों की जांच कराई गई, जिसमें दो लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इसमें 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन अभी वह सब 14 दिन क्वॉरंटाइन में रहेंगे. वहीं तीसरी पॉजिटिव रिपोर्ट मछरिया एरिया स्थित मदरसे के 14 वर्षीय छात्र की आई है. वह कटिहार के धरम बंद टोला का रहने वाला है.
महानगर में एक मदरसा छात्र और दो महिलाओं को कोरोना की पुष्टि हुई है. जमात के संपर्क में आए इस छात्र को क्वॉरंटाइन में रखा गया था. दो अन्य कोरोना संक्रमित कर्नलगंज के कारोबारी की घर की महिलाएं हैं. इनमें एक 14 साल की लड़की और 58 साल की महिला है.
कारोबारी की मंगलवार कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. मंगलवार और बुधवार मिलाकर 84 सैंपल की जांच हुई, जिसमें तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक शहर में पॉजिटिव मरीज 23 हो गए हैं.