कानपुर: शहर के ऐतिहासिक आनंदेश्वर मंदिर (Anandeshwar Temple) की सूरत बहुत जल्द बदल जाएगी. यहां गंगा किनारे एक कॉरिडोर बनेगा. जिसके बाद भक्त मां गंगा व बाबा भोलेनाथ के दर्शन एक साथ कर सकेंगे. कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो चुका है. हालांकि काम की गति कैसी है, इसको परखने के लिए नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने सांसद प्रतिनिधि निधिश पांडेय व अन्य अफसरों के साथ कार्यों को देखा.
बुधवार को अफसरों ने मौके पर ही कॉरिडोर की डिजाइन व मानचित्र को लेकर गंभीरता से बात की. जिसके बाद तय हुआ कि जल्द से जल्द डिजाइन फाइनल की जाए. जोनल अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वह अपनी एनओसी दें. नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के सहायक अभियंता कमलेश पटेल (Assistant Engineer Kamlesh Patel)से कहा, कि रास्ते में जो झुग्गी झोपड़ियां आ रही हैं. उन्हें फौरन हटवा दें. वहीं, काम करने वाले स्टाफ से कहा कि तेजी से काम करें.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा (Municipal Commissioner Shiv Sharanappa) ने बुधवार को खुद देखा, कि सिविल लाइंस स्थित परमट घाट के समीप 50 ऐसे घर बने हैं. जिनका दूषित जल गंगा में सीधे जा रहा है. नगर आयुक्त ने मौजूद अफसरों से कहा, जल निगम से प्रोजेक्ट तैयार कराकर सभी घरों के लिए सीवर लाइन का प्रबंध कराया जाए. इसके अलावा कॉरिडोर निर्माण में बाधा बन रही 61 दुकानों के संचालकों को बताया गया कि उन्हें अपनी दुकानें मंदिर परिसर से हटानी होगी. दुकानों के लिए वीआइपी रोड व स्टॉक एक्सचेंज चौराहा के पास जगह दी जाएगी.