कानपुर: जिले में एक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है. बीते दिनों एक महिला को तीन तलाक देने के बाद उसका पति सऊदी अरब चला गया. ससुरालीजनों के भड़काने पर वहीं से तीन तलाक दे दिया. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. महिला का आरोप है कि उसके देवर ने मायके में आकर धमकी दी है कि मुकदमा वापस नहीं लिया, तो ‘छपाक’ फिल्म वाली कहानी दोबारा दोहरा दी जाएगी.
मुकदमा वापस करने के लिए देवर फैसल ने मायके में आकर धमकी देना शुरू कर दिया. दो दिन पहले फैसल अपने 3-4 दोस्तों के साथ आया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा. इनकार करने पर एसिड की बोतल दिखाई और इशारा करके बोला कि छपाक पार्ट-2 बना दूंगा.
पीड़िता ने की शिकायत
इस घटना के बाद से पीड़िता का परिवार सहमा हुआ है. पीड़िता किसी से मिलना नहीं चाहती है. पीड़िता ने अपनी दुख भरी दास्तां एक वीडियो में बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मामले में डिप्टी एसपी आलोक सिंह का कहना है कि पीड़िता ने देवर से मिली धमकी की जानकारी नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.