ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रक-एंबुलेंस की भीषण टक्कर में तीन की मौत - three died and three injured in kanpur

जिले के चकेरी थाना क्षेत्र में एंबुलेंस टायर फटने से ट्रक से टकरा गई. भीषण हादसे में तीन की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

ट्रक-एम्बुलेंस की भीषण टक्कर में तीन की मौत
author img

By

Published : May 28, 2019, 8:52 AM IST

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में सरकारी एंबुलेंस टायर फटने के बाद ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल भी हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ट्रक-एंबुलेंस की भीषण टक्कर में तीन की मौत.

कैसे हुआ हादसा

  • दरअसल, बरगेहनी गांव निवासी रामनरेश का दो साल का बेटा सोमवार को खेलते समय छत से गिर गया था.
  • हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर किया था.
  • परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर हैलेट जा रहे थे, इसी बीच एंबुलेंस टायर फटने से ट्रक से टकरा गई.
  • एंबुलेंस में सवार मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
  • वहीं इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए.
  • चकेरी थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि टायर फटने से दुर्घटना हुई है.

कानपुर: जिले के चकेरी थाना क्षेत्र के अहिरवां में सरकारी एंबुलेंस टायर फटने के बाद ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल भी हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

ट्रक-एंबुलेंस की भीषण टक्कर में तीन की मौत.

कैसे हुआ हादसा

  • दरअसल, बरगेहनी गांव निवासी रामनरेश का दो साल का बेटा सोमवार को खेलते समय छत से गिर गया था.
  • हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर किया था.
  • परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर हैलेट जा रहे थे, इसी बीच एंबुलेंस टायर फटने से ट्रक से टकरा गई.
  • एंबुलेंस में सवार मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
  • वहीं इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए.
  • चकेरी थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि टायर फटने से दुर्घटना हुई है.
Intro:टायर फटने से एम्बुलेंस ट्रक से टकराई, मासूम समेत तीन की मौत
कानपुर के चकेरी में फ्लाईओवर पर अहिरवां में मंगलवार सुबह टायर फटने से एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। इससे दो साल के मासूम समेत दादी व एम्बुलेंस में तैनात सहायक की मौत हो गई। दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल भी ही गए। मासूम को लेकर सभी बाँदा से एलएलआर अस्पताल (हैलट) लेकर आ रहे थे।
बाँदा बरगेहनी गांव निवासी रामनरेश का दो साल का बेटा सोमवार को खेलते समय छत से गिर गया था। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर किया था। इस पर परिवारीजन उसे एम्बुलेंस से लेकर यहा आ रहे थे। सुबह 6 बजे करीब एम्बुलेंस चकेरी अहिरवां में फ्लाईओवर पर पहुंची थी कि उसी समय अचानक से टायर फट गया। इससे एम्बुलेंस अनियन्त्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में मासूम ऋषि, उसकी दादी अनारकली व एम्बुलेंस में तैनात एएमटी सहायक अमौली फतेहपुर निवासी रामकरन की मौत हो गई। वहीं ऋषि का चाचा रामकिशोर, सुशील व एम्बुलेंस चालक महेंद्र घायल हो गए। सभी को पुलिस ने कांसीराम अस्पताल में भर्ती कराया। इधर घटना की जानकारी परिवार में होने पर रोना पीटना मच गया। चकेरी थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि टायर फटने से दुर्घटना हुई है।

बाइट महिंद्र घायल {(एंबुलेंस चालक)

बाइट रामकिशोर (घायल रिश्तेदार)Body:कानपुर के चकेरी में फ्लाईओवर पर अहिरवां में मंगलवार सुबह टायर फटने से एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। इससे दो साल के मासूम समेत दादी व एम्बुलेंस में तैनात सहायक की मौत हो गई। दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल भी ही गए। मासूम को लेकर सभी बाँदा से एलएलआर अस्पताल (हैलट) लेकर आ रहे थे। Conclusion:मोहम्मद कमर अंजुम 9718526220
कानपुर छावनी विधानसभा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.