कानपुर: जनपद में गुरूवार को कोरोना से संक्रमित तीन महिलाएं स्वस्थ होकर घर लौटीं. तीनों महिलाएं गर्भवती थीं. तीनों जिला अस्पताल उर्सला डफरिग में भर्ती थीं.
जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना से संक्रमित तीन महिलाएं स्वस्थ होकर घर लौटीं. इससे पहले भी कोरोना से संक्रमित तीन महिलाओं को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. जिला अस्पताल से अब तक 6 कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं को डिस्चार्ज किया गया है. खास बात यह रही कि सभी गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सुरक्षित हुई थी.
जिला अस्पताल के डॉक्टर आरपी यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति सभी सजग हैं. अस्पताल में जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहा है, उसका इलाज कर स्वस्थ होने पर घर भेजा जा रहा है.