कानपुर: 15 अगस्त को थाना नौबस्ता क्षेत्र में 3 लाख की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से लगभग 3 लाख का माल भी बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.
15 अगस्त को कमलेश कुमार चौरसिया जो नौबस्ता के रहने वाले हैं उनके घर में सूटकेस के अंदर से हार, झुमकी, नथुनी समेत सोने चांदी के करीब 3 लाख कीमत के जेवर चोरी हो गई थे. इस मामले में कमलेश ने नौबस्ता थाने एफआईआर दर्ज कराई थी.
एसपी साउथ दीपक भूकर ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को पूरी जानकारी दी. इस मामले में नौबस्ता इंस्पेक्टर कुंज बिहारी मिश्रा ने FIR पंजीकृत करके छानबीन शुरू की थी. जिसके 24 घंटे के अंदर मुखबिर की सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने लगभग 3 लाख के माल सहित चोर को गिरफ्तार कर लिया.