ETV Bharat / state

गंगा पर डैम बनाकर चल रहा था अवैध खनन का खेल, FIR दर्ज - बिल्हौर तहसील

कानपुर के सुनौढ़ा गांव में प्रवाहित जीवनदायिनी गंगा नदी पर डैम बनाकर अवैध खनन किया जा रहा था. इस मामले में तहसीलदार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.

जीवनदायिनी गंगा नदी पर तहसीलदार ने पकड़ा अवैध बांध
जीवनदायिनी गंगा नदी पर तहसीलदार ने पकड़ा अवैध बांध
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:40 PM IST

कानपुर: जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र में जीवनदायिनी गंगा नदी में अवैध खनन की खबरों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर माहौल गर्म नजर आता हैं. चौबेपुर विकास खण्ड के सुनौढ़ा गांव में कुछ अज्ञात खनन माफिया गंगा नदी पर बांध बनाकर खनन करने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें नदी पर अवैध रूप से बना हुआ बांध मिला. जिसके बाद तहसीलदार ने जेसीबी मंगाकर बांध को तोड़वाया और इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए. उधर, शायद तहसीलदार के छापे की सूचना खनन माफियाओं को पहले ही मिल गई थी, जिसकी वजह खनन माफिया और उसके गुर्गे मौके से पहले ही फरार हो गए थे.

गंगा नदी पर खनन माफियाओं का कब्जा
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में खनन माफिया मन-मुताबिक अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं कटरी क्षेत्र में भी खनन के गड्ढे देखने को मिले. लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण जीवनदायिनी गंगा के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो गया है. इसका परिणाम भविष्य में गिरते भूजल स्तर पर देखने को मिल सकाता है. हालांकि तहसीलदार की तरफ से की गई कार्रवाई से गंगा नदी के आस-पास रह रहे लोगों में खुशी देखने को मिल रही है.


अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चौबेपुर विकास खण्ड के सुनौढ़ा गांव से गुजरने वाली गंगा नदी पर कुछ अज्ञात खनन माफियाओं द्वारा बांध लगाकर खनन की जा रही थी. कुछ दिनों से तहसीलदार को इस बात की सूचना मिल रही थी कि गंगा नदी पर अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद तहसीलदार अवनीश कुमार गुरुवार को मौके पर पहुंचे और नदी पर बने अवैध बांध को जेसीबी मंगाकर तोड़वाया. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

कानपुर: जिले के बिल्हौर तहसील क्षेत्र में जीवनदायिनी गंगा नदी में अवैध खनन की खबरों को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर माहौल गर्म नजर आता हैं. चौबेपुर विकास खण्ड के सुनौढ़ा गांव में कुछ अज्ञात खनन माफिया गंगा नदी पर बांध बनाकर खनन करने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें नदी पर अवैध रूप से बना हुआ बांध मिला. जिसके बाद तहसीलदार ने जेसीबी मंगाकर बांध को तोड़वाया और इस मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच के निर्देश दिए. उधर, शायद तहसीलदार के छापे की सूचना खनन माफियाओं को पहले ही मिल गई थी, जिसकी वजह खनन माफिया और उसके गुर्गे मौके से पहले ही फरार हो गए थे.

गंगा नदी पर खनन माफियाओं का कब्जा
जानकारी के अनुसार, क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में खनन माफिया मन-मुताबिक अवैध खनन कर रहे हैं. वहीं कटरी क्षेत्र में भी खनन के गड्ढे देखने को मिले. लगातार हो रहे अवैध खनन के कारण जीवनदायिनी गंगा के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा हो गया है. इसका परिणाम भविष्य में गिरते भूजल स्तर पर देखने को मिल सकाता है. हालांकि तहसीलदार की तरफ से की गई कार्रवाई से गंगा नदी के आस-पास रह रहे लोगों में खुशी देखने को मिल रही है.


अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चौबेपुर विकास खण्ड के सुनौढ़ा गांव से गुजरने वाली गंगा नदी पर कुछ अज्ञात खनन माफियाओं द्वारा बांध लगाकर खनन की जा रही थी. कुछ दिनों से तहसीलदार को इस बात की सूचना मिल रही थी कि गंगा नदी पर अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद तहसीलदार अवनीश कुमार गुरुवार को मौके पर पहुंचे और नदी पर बने अवैध बांध को जेसीबी मंगाकर तोड़वाया. इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.