ETV Bharat / state

वर्चस्व को लेकर की थी नाबालिग की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Teenager shot dead in Kanpur

कानपुर पुलिस ने 5 जून को किशोर की गोली मार कर की गई हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:54 PM IST

कानपुर: शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन में बीते सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अभियुक्तों ने घटना को कमिश्नर बंगले से महज कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया था. जिसको देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगा दी गई थी. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला: बीती 5 जून को देर शाम सत्यम पांडे उर्फ नंगू (15) पुत्र सीताराम पांडे की खलासी लाइन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में नाबालिग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने ग्वालटोली थाने में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगा दी गई थी. वहीं, घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


ग्वालटोली थाना एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर रोहित सिंह(28) और आयुष(30) उर्फ निक्की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनका बीते रविवार को सत्यम से वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने सत्यम की हत्या की थी. एसएचओ ने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर: शहर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन में बीते सोमवार को एक 15 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अभियुक्तों ने घटना को कमिश्नर बंगले से महज कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया था. जिसको देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगा दी गई थी. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

क्या है पूरा मामला: बीती 5 जून को देर शाम सत्यम पांडे उर्फ नंगू (15) पुत्र सीताराम पांडे की खलासी लाइन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में नाबालिग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने ग्वालटोली थाने में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें भी लगा दी गई थी. वहीं, घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.


ग्वालटोली थाना एसएचओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर रोहित सिंह(28) और आयुष(30) उर्फ निक्की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि उनका बीते रविवार को सत्यम से वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने सत्यम की हत्या की थी. एसएचओ ने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: kanpur News: हत्यारे की तलाश के लिए कुत्ते का दोबारा हुआ पीएम, जल्द होगी गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.