कानपुर: देर रात हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस में हादसा हो गया. ट्रेन के 13 कोच पटरी से उतर गए. उनमें से चार कोच पलट भी गए. इस भीषण हादसे में लगभग 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं घटनास्थल पर कई मीटर तक पटरियां भी उखड़ गईं.
कानपुर से करीब 15 किलोमीटर दूर रूमा कस्बे के पास देर रात दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. जिसके चलते चार से ज्यादा कोच पलट भी गए. हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर एनडीआरएफ, आर्मी और एटीएस की टीम पहुंची हैं. खुफिया एजेंसी रेल भी दुर्घटना हादसे की वजह तलाशने में जुटी हुई है.
एटीएस की टीम पटरियों और आसपास के इलाके की सगन तलाशी और जांच कर रही है. जांच के लिए स्निफर डॉग्स भी मौके पर मौजूद है. आपको बता दें कि लोगों के मुताबिक जब ट्रेन हादसा हुआ तब एक जोरदार आवाज आई थी. जिसके चलते दूसरे पहलुओं पर भी जांच की जा रही है कि किसी और कारण से यह रेलवे दुर्घटना तो नहीं हुई.