कानपुरः उत्तर प्रदेश में दो साल से लंबित 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर लटक गई है. बुधवार से भर्ती को लेकर काउंसलिंग शुरू होनी थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी. जिले में काउंसलिंग के लिए बीएसए कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रक्रिया पर रोक लगने की जानकारी मिलने के बाद उनमें असमंजस की स्थिति बन गई.
350 शिक्षकों की होनी थी काउंसलिंग
जिले में 350 शिक्षकों की काउंसलिंग होनी थी, जिसके लिए अभ्यर्थी बुधवार सुबह से ही बीएसए कार्यालय पहुंच गए थे. काउंसलिंग पर रोक लगने की जानकारी मिलने के बाद अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बन गई है. साथ ही दूर-दूर से आए अभ्यर्थियों में निराशा भी देखने को मिली.
वहीं बीएसए डॉ. पवन कुमार तिवारी का कहना है कि काउंसलिंग पर रोक लगने के बाद काउंसलिंग सेंटर पर अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिला. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती दिखाई दीं.