ETV Bharat / state

दो का पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर चलाई ड्रिल मशीन - कानपुर में बच्चे के हाथ पर चलाई ड्रिल मशीन

कानपुर में शिक्षक ने दो का पहाड़ा न सुनाने पर बच्चे को तालीबानी सजा दी. शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन चला (Drill machine fired on child hand in Kanpur) दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 8:47 PM IST

कानपुर: जिले में शिक्षक ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. दो का पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी. यह घटना शहर के सीसामऊ स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय की है.

सीसामऊ निवासी शिवकुमार और उनकी पत्नी बेबी का बच्चा विवान (11) है. विवान प्रेम नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5वीं कक्षा में पढ़ता है. विवान ने बताया कि 24 नवंबर को शिक्षक अनुज द्वारा विमान से 2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा गया था. पहाड़ा न सुना पाने के कारण शिक्षक ने बच्चे को पहले ड्रिल मशीन दिखाकर डाराया. उसके बाद टीचर ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन (Teacher operated drill machine on child hand) चला दी. इससे विवान काफी जख्मी हो गया. लेकिन, इसको देखते हुए अन्य बच्चों के साथ-साथ उनके अभिवावक में भी काफी दहशत है. जिसके चलते अब बच्चे स्कूल जाने में भी कतरा रहे हैं.

जानकारी देते बच्चे

पढ़ें- कानपुर के रोनिल हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश

बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. जांच में बच्चों से की गई पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि बच्चों को स्कूल में शिक्षा की जगह उनसे झाड़ू पोछा कराया जाता है. जांच में अगर प्रिंसिपल को दोषी करार पाया जाएगा, तो उनके ऊपर निलंबन की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. अभी कुछ महीने पहले ही शहर के बिठूर से ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक बच्चे द्वारा थाली न लाने पर एक टीचर ने उसकी पिटाई की थी. लेकिन, यह मामला बीएसए के संज्ञान में आया तब उन्होंने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया था.

पढ़ें- 60 लाख की आबादी को कानपुर नगर निगम देगा 100 ई- बस स्टेशन

कानपुर: जिले में शिक्षक ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. दो का पहाड़ा न सुनाने पर शिक्षक ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी. यह घटना शहर के सीसामऊ स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालय की है.

सीसामऊ निवासी शिवकुमार और उनकी पत्नी बेबी का बच्चा विवान (11) है. विवान प्रेम नगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में 5वीं कक्षा में पढ़ता है. विवान ने बताया कि 24 नवंबर को शिक्षक अनुज द्वारा विमान से 2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा गया था. पहाड़ा न सुना पाने के कारण शिक्षक ने बच्चे को पहले ड्रिल मशीन दिखाकर डाराया. उसके बाद टीचर ने बच्चे के हाथ पर ड्रिल मशीन (Teacher operated drill machine on child hand) चला दी. इससे विवान काफी जख्मी हो गया. लेकिन, इसको देखते हुए अन्य बच्चों के साथ-साथ उनके अभिवावक में भी काफी दहशत है. जिसके चलते अब बच्चे स्कूल जाने में भी कतरा रहे हैं.

जानकारी देते बच्चे

पढ़ें- कानपुर के रोनिल हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश

बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. जांच में बच्चों से की गई पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि बच्चों को स्कूल में शिक्षा की जगह उनसे झाड़ू पोछा कराया जाता है. जांच में अगर प्रिंसिपल को दोषी करार पाया जाएगा, तो उनके ऊपर निलंबन की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा. अभी कुछ महीने पहले ही शहर के बिठूर से ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां एक बच्चे द्वारा थाली न लाने पर एक टीचर ने उसकी पिटाई की थी. लेकिन, यह मामला बीएसए के संज्ञान में आया तब उन्होंने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए टीचर को निलंबित कर दिया था.

पढ़ें- 60 लाख की आबादी को कानपुर नगर निगम देगा 100 ई- बस स्टेशन

Last Updated : Nov 25, 2022, 8:47 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.